ताजा हलचल

यूपी चुनाव: प्रचार का आखिरी दिन, सभी पार्टियां आज दिखाएंगी अपना दमखम

Advertisement

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है. प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण के लिए 7 मार्च को मतदान होना है. ‌

आज प्रचार के लिए भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. ‌वहीं दूसरी ओर मणिपुर में दूसरे और आखिरी चरण के लिए छह जिलों की 22 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है.

पहले चरण में 38 सीटों पर 3 मार्च को मतदान हुआ था. शुक्रवार को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका के साथ राहुल गांधी ने ताबड़तोड़ प्रचार किया. सभी पार्टियां पूरी ताकत से प्रचार में जुटी हैं.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन से काशी में डटे हैं. पीएम ने वाराणसी में रोड शो किया. आज एक बार फिर पीएम मोदी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आखिरी दमखम दिखाएंगे. आज भी पीएम मोदी वाराणसी में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

बसपा सुप्रीमो मायावती भी अंतिम चरण में प्रचार के लिए जोश के साथ लगी हुईं हैं. आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है इसलिए सभी नेता वोट जुटाने में कोई कमी नहीं रखना चाहते . इसी के चलते आखिरी चरण में सभी दल पूरे जोश से जुटे हैं.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को आजमगढ़, मिर्जापुर, जौनपुर में प्रचार करेंगे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज गाजीपुर और जौनपुर में चुनावी जनसभाएं करेंगे. बता दें कि सातवें चरण में 9 जिलों की 54 विधान सभा सीटों के लिए 7 मार्च को मतदान होगा.

Exit mobile version