जन्मदिन विशेष: देवानंद के स्टाइल को सिनेमा प्रशंसक आज भी नहीं भूले

हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया… यह दिल न होता बेचारा, कदम न होते आवारा, जो खूबसूरत कोई अपना हमसफर होता… आज इन्हीं गानों के साथ बात को आगे बढ़ाएंगे.

उनकी पर्सनल जिंदगी हो या फिल्मी, ताउम्र जवां रही. उनका अंदाज-अदाएं, जोश और स्टाइल हमेशा जवान ही दिखाई दीं.

जी हां हम बात कर रहे हैं सदाबहार और एवरग्रीन सिनेमाई जादूगर देवानंद की. आज देव साहब का 97वां जन्मदिवस है.

26 सितंबर 1923 को जन्में देवानंद को आज देशभर में सिनेमा प्रेमी और उनके प्रशंसक याद कर रहे हैं. जब-जब देवानंद फिल्मी पर्दे पर आते, दर्शकों में एक अलग रोमांच पैदा कर देता था.

उनका पहनावा, चलने का अंदाज, हेयर स्टाइल और उनके बोलने का तरीका सिनेमा प्रेमियों में अनूठा छाप छोड़ता गया.

60 के दशक में उनकी दीवानगी पूरे देश में इतनी अधिक बढ़ गई कि सरकार को उनके काले कपड़े पहनने पर बैन ही लगाना पड़ा था.

देवानंद ने हमेशा अपने आपको जवान रखा तभी सदाबहार या एवरग्रीन जैसे उनके नाम के साथ ही जुड़ गया था.

एक बार देव साहब ने कहा था, ‘मैं सिनेमा में सोता हूं, सिनेमा में जागता हूं और सिनेमा ही मेरी जिंदगी है.

मैं मरते दम तक सिनेमा की वजह से ही जवान रहूंगा’, वे इसे साबित भी कर गए.

1973 में ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ में देवानंद ने जीनत अमान को डेब्यू कराया था, उनके साथ हीरो भी थे.

ऐसे ही 1980 में फिल्म ‘मनपसंद ‘ में टीना मुनीम के साथ हीरो थे. टीना को भी देवानंद ने ही डेब्यू कराया था. कभी भी उन्होंने अपनी उम्र को आड़े नहीं आने दिया.

अपने रोमांस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे
बॉलीवुड के पहले रोमांटिक हीरो देवानंद एक ऐसे कलाकार थे जो अपने रोमानी अंदाज के चलते लड़कियों के दिलों में बसते थे.

देवानंद जितना अपनी दिलकश अदाओं के लिए हसीनाओं के चहेते थे उतना ही अपने रोमांस को लेकर भी वो सुर्खियों में रहते थे.

लेकिन देवानंद का पहला प्यार अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच सका.

देवानंद को दुनिया ने कभी दुखी नहीं देखा. उनका कहना था जो हो गया सो हो गया, हमेशा आगे की सोचते रहो.

उनके दिलो-दिमाग में केवल काम का ही जुनून सवार रहता था. वे मरते दम तक सिनेमा के लिए ही काम करते रहे.

देवआनंद ने 3 दिसंबर 2011 को 88 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.

आज वह हमारे बीच भले ही नहीं है पर फिल्म इंडस्ट्रीज उनके योगदान को कभी भुला नहीं पाएंगे.

उनके स्टारडम की कहानी भले ही ब्लैक एंड व्हाइट के दौर में शुरू हुई लेकिन उनकी जिंदगी में रंगों की कमी कभी नहीं रही.

देवानंद की कुछ सफल फिल्में यह हैं. जिद्दी 1948, बाजी 1951, टैक्सी ड्राइवर 1954, नौ दो ग्यारह 1957, पेइंग गेस्ट, कालापानी 1958, हम दोनों 1961, तेरे घर के सामने 1963 और जॉनी मेरा नाम 1970, इन सुपर हिट फिल्मों ने देवानंद को फिल्म इंडस्ट्रीज का सुपरस्टार बना दिया.

देवानंद की अधूरी रही प्रेम कहानी
देव आनंद के अधूरे इश्क की कहानी भी उनकी तरह ही खूबसूरत है. देव आनंद का पहला प्यार अभिनेत्री सुरैया थीं.

फिल्म ‘विद्या’ की शूटिंग के दौरान सुरैया पानी में डूब रही थीं और देवानंद ने अपनी जान पर खेल कर उन्हें बचाया था और यहीं से इस प्रेम कहानी की शुरुआत हुई.

बाद में फिल्म ‘जीत’ के सेट पर देव साहब ने सुरैया को तीन हजार रुपये की हीरे की अंगूठी के साथ प्रपोज भी किया था.

लेकिन सुरैया की नानी, जिन्हें को ये रिश्ता कतई मंजूर नहीं था. वजह थी दोनों के धर्म. देवानंद हिंदू थे और सुरैया मुस्लिम.

सुरैया की नानी और घरवालों की नामंजूरी की वजह से सुरैया ने देवानंद से शादी के लिए मना कर दिया. दोनों को अलग होना पड़ा.

इसके बाद सुरैया ने कभी शादी नहीं की और देव की यादों में ही खोई रहीं और दोनों का प्यार परवान चढ़ने से पहले ही दोनों की मोहब्बत अधूरी रही.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार


मुख्य समाचार

बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाए ये गंभीर आरोप

संसद में गुरुवार को हुए धक्का कांड पर आरोपों...

अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

Topics

More

    बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

    गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

    अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

    प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

    देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

    देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

    Related Articles