जन्मदिन विशेष: बॉलीवुड में एक्टर के तौर पर फ्लॉप रहे सुभाष घई ने कई कलाकारों की चमकाई किस्मत

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

आज हम बॉलीवुड के एक ऐसे निर्माता-निर्देशक की बात करेंगे जिन्होंने फिल्मी दुनिया में कई कलाकारों को ब्रेक दिया और उनकी किस्मत चमकाई. यही नहीं उनकी निर्देशित अधिकांश फिल्में सुपरहिट भी रही.लेकिन खुद अपने आप को फिल्म इंडस्ट्रीज में एक्टर के तौर पर स्थापित नहीं कर सके. जी हां आज 24 जनवरी है.

इस दिन फिल्म इंडस्ट्रीज के मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई का जन्मदिन है. आज भले ही थोड़ा उनका मार्केट ठंडा है लेकिन 20 वर्ष पहले उनकी डायरेक्शन की बॉलीवुड में तूती बोलती थी. सुभाष के जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनकी निजी और फिल्मी जीवन की लंबी यात्रा कैसी रही.

इसके लिए हम आपको महाराष्ट्र के शहर नागपुर लिए चलते हैं. जी हां यह वही शहर है जहां उनका जन्म हुआ था. सुभाष घई का जन्म नागपुर में 24 जनवरी 1945 को हुआ, आज वे अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने रोहतक से ग्रेजुएशन की और उसके बाद पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंड‍िया से ‘ग्रेजुएट इन सिनेमा’ करने चले गए. अपनी डिग्री पूरी करने के बाद वे कर‍ियर बनाने मुंबई आ गए, लेक‍िन फिल्म लाइन में पैर जमाना उनके लिए आसान नहीं था.

सुभाष घई को भी 70 के दशक में स्थापित होने के लिए हिंदी सिनेमा में बहुत मेहनत करनी पड़ी. उसी दौरान उन्होंने यूनाइटेड प्रोड्यूसर्स फिल्मफेयर टैलेंट कॉन्टेस्ट में एंट्री ली और टॉप-3 में उनका सेलेक्शन भी हो गया. इस कंपटीशन में सुभाष के अलावा राजेश खन्ना और धीरज कुमार भी थे.

कंपटीशन के एक साल बाद सुभाष को अपना पहला रोल मिला। सुभाष घई ने बतौर एक्टर तकदीर और ‘आराधना’ जैसी फिल्मों में छोटे रोल कर फिल्म इंडस्ट्री में अपने कर‍ियर की शुरुआत की थी। 1970 में आई फिल्म ‘उमंग’ और 1976 में आई फिल्म गुमराह में उन्हें लीड रोल मिला, लेकिन अभिनेता के तौर पर वे इंडस्ट्री में अपने पैर नहीं जमा पाए. उसके बाद सुभाष फिल्म निर्माण के क्षेत्र में आ गए, यहां से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article