जन्मदिन विशेष: फिल्मी परदे के साथ राजनीति की पारी में भी अभिनेत्री जयाप्रदा खूब सुर्खियों में रहीं

आज बात करेंगे एक ऐसी अभिनेत्री की जिन्होंने सिनेमा के साथ राजनीति के मैदान में भी अपने आप को स्थापित किया. 80 के दशक में कई सुपरहिट फिल्में देने वाली इस अदाकारा ने सियासत में भी खूब सुर्खियां बटोरीं. हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री जयाप्रदा की. आज जया का जन्मदिन है, आइए जानते हैं उनका फिल्मी और राजनीति का सफर कैसा रहा.

जयाप्रदा ने फिल्म इंडस्ट्री में हिंदी के अलावा तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है. जयाप्रदा का जन्म 3 अप्रैल 1962 को राजमुंदरी, आंध्र प्रदेश में हुआ था. उनका बचपन का नाम ललिता रानी था. उनके पिता कृष्ण राव एक तेलुगु फिल्म फाइनेंसर थे. वे काफी छोटी थीं, तब मां ने उन्हें डांसिंग और म्यूजिक क्लासेस ज्वाइन करवा दी थी. डांस का यही हुनर उन्हें एक्टिंग की दुनिया तक ले गया.

जया ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत महज 14 साल की आयु में तेलुगु फिल्मों से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान बॉलीवुड में आकर ही मिली. जयाप्रदा को बॉलीवुड में लाने का श्रेय निर्माता-निर्देशक के. विश्वनाथ को जाता है जिन्होंने उनके साथ 1979 में सरगम बनाई. इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर थे. सरगम फिल्म जबरदस्त हिट रही और वे रातों रात स्टार बन गईं. बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में कभी उनकी गिनती हुआ करती थी.

सिनेमा दर्शकों ने अमिताभ बच्चन और जितेंद्र के साथ उनकी जोड़ी खूब पसंद की. जयाप्रदा ने अमिताभ बच्चन के साथ शराबी, गंगा जमुना सरस्वती, आखिरी रास्ता, जादूगर, इंद्रजीत और आज का अर्जुन की. उनकी और अमिताभ की फिल्में अधिकतर हिट होती थीं. ऐसे ही जयाप्रदा और जितेंद्र ने 24 फिल्मों में साथ काम किया है. संजोग, मवाली, तोहफा, औलाद, घर-घर की कहानी, मां, थानेदार, ऐसा प्यार कहां आदि फिल्मों में काम किया.

साल 1986 में जयाप्रदा ने फिल्म निर्माता श्रीकांत नहाटा से शादी की. जया श्रीकांत की दूसरी पत्नी थीं. इससे पहले श्रीकांत ने चंद्रा के साथ शादी की थी, जिनसे उनके तीन बच्चे भी हैं. श्रीकांत और जयाप्रदा की शादी से काफी विवाद भी खड़ा हुआ, क्योंकि उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना जयाप्रदा से शादी की थी. लगभग 200 फिल्मों में काम कर चुकी जयाप्रदा ने उसके बाद अपनी राजनीति की पारी शुरू की.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

मुख्य समाचार

बिहार शरीफ में ₹40 लाख की लागत से बना घड़ी टावर उद्घाटन के अगले ही दिन हुआ खराब

​बिहार शरीफ में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लगभग...

प्रधानमंत्री मोदी 19 अप्रैल को करेंगे दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल 2025 को जम्मू और...

राहुल गांधी की बिहार यात्रा में उठी आवाज़ — “नौकरी दो, पलायन रोको”

​कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 7 अप्रैल 2025 को...

विज्ञापन

Topics

    More

    देहरादून: सीएम धामी ने सभी जिलाधिकारियों को दिए ये निर्देश

    देहरादून| सभी जिलाधिकारी अपने जनपदों में पब्लिक सर्विस डिलीवरी,...

    Related Articles