सेलिब्रेट बिग बी: सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और जया के आज जीवनसाथी के रूप में पूरे हुए 48 साल

आज अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के लिए खास दिन है. वैसे दोनों के लिए साल 1973 काफी ‘भाग्यशाली’ रहा है. पहला तो यह अमिताभ बच्चन और जया की जोड़ी से निर्मित फिल्म ‘जंजीर’ रिलीज हुई, जो कि सुपरहिट रही थी. इस फिल्म की सफलता के बाद अमिताभ फिल्म इंडस्ट्रीज में छा गए थे. ‌ उससे पहले अमिताभ बच्चन की अधिकांश फिल्में फ्लॉप रही थी. उस दौर में राजेश खन्ना सुपरस्टार हुआ करते थे.

लेकिन धीरे-धीरे अमिताभ बच्चन राजेश खन्ना से आगे निकलते चले गए. अमिताभ की एंग्री यंगमैन की छवि लोगों को भाने लगी थी . जंजीर फिल्म को मशहूर निर्देशक प्रकाश मेहरा ने निर्देशित किया था. दूसरा उसी साल अमिताभ बच्चन और जया भादुरी ने शादी भी की थी. शादी के बाद जया बच्चन हो गई थी. आज अमिताभ बच्चन और जया की शादी की 48वीं वर्षगांठ है. इस मौके पर सुपरस्टार अमिताभ ने फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं.

वेडिंग एनिवर्सरी पर हर साल की तरह अमिताभ बच्चन ने इस बार भी अपनी पत्नी जया के साथ की कुछ खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं. साथ ही सभी की शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त भी किया है. अमिताभ बच्चन ने जो फोटोज शेयर की हैं, वो उनकी शादी की हैं. जिसमें अमिताभ अपनी पत्नी जया की मांग भरते और शादी की रस्में पूरी करते दिखाई दे रहे हैं.

जया ने लाल कलर का शादी का जोड़ा और अमिताभ ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी है. शादी की फोटोज शेयर कर अमिताभ ने कैप्शन में लिखा कि 3 जून 1973 हमारी वेडिंग एनिवर्सरी पर आपकी दुआओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. अमिताभ और जया के अभिषेक बच्चन, श्वेता बच्चन दो बच्चे हैं . बता दें कि अमिताभ और जया कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.

दोनों ने पहली बार ‘बंसी बिरजू’ में काम किया था, जो साल 1972 में रिलीज हुई थी. फिर अमिताभ के साथ जया ने ‘जंजीर’ में काम किया और ये हिट साबित हुई. इसके बाद दोनों अभिमान, चुपके चुपके और शोले जैसी फिल्मों में साथ नजर आए. बताया जाता है कि जया बच्चन कॉलेज के दिनों से ही अमिताभ को पसंद करने लगी थीं. दरअसल, अमिताभ अपनी फिल्म सात हिंदुस्तानी के लिए पुणे गए थे और उस वक्त जया वहां पढ़ाई कर रही थीं.

पहली नज़र में ही उन्हें अमिताभ पसंद आ गए थे. दोनों की पहली मुलाकात गुड्डी के सेट पर हुई थी. इस मूवी में पहले बिग बी को साइन किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया था. इसके बाद दोनों को जंजीर फिल्म में दोबारा काम करने का मौका मिला था और इसी समय दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा.

बताया जाता है कि अमिताभ जया के साथ विदेश जाकर छुट्टियां बिताना चाहते थे, लेकिन पिता हरिवंश राय बच्चन ने साफ कह दिया था कि उन्हें पहले जया से शादी करनी पड़ेगी, तभी दोनों साथ जा सकेंगे. इसके बाद बेहद सादगी से दोनों ने सात फेरे लिए और एक-दूजे का हाथ थाम लिया. अमिताभ की शादी में गिने-चुने खास लोग ही मौजूद थे.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

मुख्य समाचार

नैनीताल: भीमताल बस हादसे में मृतकों की संख्या हुई 5, ड्राईवर ने बताई

उत्तराखंड के नैनीताल में भीमताल हल्द्वानी मार्ग पर आमडाली...

गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

गणतंत्र दिवस परेड-2025 के लिये नई दिल्ली में कर्तव्य...

विराट कोहली को सैम कोस्टांस से उलझना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लिया एक्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉक्सिंग...

सुप्रीमकार्ट ने साल 2024 में दिए ये 5 बड़े फैसले

साल 2024 खत्म होने को है. ईयर एंडर 2024...

Topics

More

    नैनीताल: भीमताल बस हादसे में मृतकों की संख्या हुई 5, ड्राईवर ने बताई

    उत्तराखंड के नैनीताल में भीमताल हल्द्वानी मार्ग पर आमडाली...

    विराट कोहली को सैम कोस्टांस से उलझना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लिया एक्शन

    भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉक्सिंग...

    Related Articles