ताजा हलचल

संडे मेगा स्टोरी: गोवा मुक्ति के 60 साल, अपनी आजादी और क्रिसमस-नए साल के जश्न में रंगा खूबसूरत राज्य

0

आज संडे है. फुर्सत के पलों में आइए आपको एक ऐसे राज्य लिए चलते हैं जो अपनी समुद्र तट की खूबसूरती का एहसास कराता है.

यहां के बीच देश ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं। भारत का यह खूबसूरत छोटा सा राज्य अपनी मस्ती भरी जिंदगी के लिए जाना जाता है. इस प्रदेश का नाम आते ही सभी का मन यहां आने को करता है.

समुद्र के तट पर बसा यह राज्य पूरे साल देश-विदेशों के पर्यटकों को आकर्षित करता है
हम बात कर रहे हैं गोवा की. आज गोवा अपनी आजादी मना रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोवा में राज्य के मुख्य आंदोलन में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे. इसके साथ पीएम मोदी यहां कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.

अब बात को आगे बढ़ाते हैं। पुर्तगालियों ने गोवा पर लगभग 450 सालों तक शासन किया. बता दें कि 15 अगस्त साल 1947 को भारत को आजादी मिल गई थी लेकिन गोवा 14 साल बाद भारत का हिस्सा बना.

वह 19 दिसंबर 1961 को हमारे जांबाज सैनिकों ने गोवा को पुर्तगालियों से आजाद कराया, इसलिए 19 दिसंबर को गोवा में ‘मुक्ति दिवस’ मनाया जाता है। वैसे गोवा अपना स्थापना दिवस 30 मई को मनाता है क्योंकि इसी दिन 30 मई, 1987 को गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था.

हर साल यह राज्य 19 दिसंबर को अपना मुक्त दिवस मनाता है. गोवा आज अपनी आजादी के रंग में रंगा हुआ है. वैसे भी यह छोटा खूबसूरत राज्य हमेशा ही मस्ती के मूड में रहता है. लेकिन दिसंबर आते ही वह अपने पूरे शबाब पर आ जाता है.

इसका कारण है कि यहां क्रिस्चियन बाहुल्य होने की वजह से क्रिसमस डे और नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए पूरे गोवा वासी जश्न में सराबोर रहते हैं. इस समय गोवा में राजनीतिक रंग भी चढ़ा हुआ है.

शंभू नाथ गौतम

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version