अपनी आजादी की 60वीं वर्षगांठ पर खूबसूरत राज्य गोवा में बिखरी छटा और शुरू हुआ जश्न

आज हम जिस राज्य की बात करेंगे उसकी सुंदरता देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक प्रसिद्ध है. इस छोटे से राज्य का नाम सुनते ही पर्यटक रोमांचक होने लगते हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं गोवा की. गोवा आज अपना 60वां मुक्त दिवस (स्वतंत्रता दिवस) धूमधाम के साथ मना रहा है.

भारत में एक यही ऐसा राज्य है जो अपने ‘समुद्र के बीचों’ के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. हर वर्ष यहां देश और विदेश से लाखों सैलानी आते हैं. इसी वर्ष फरवरी महीने में जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत आए थे तब भी उन्होंने गोवा की जमकर तारीफ की थी. आइए बात करते हैं गोवा की स्वतंत्रता दिवस को लेकर.

गोवा उस वक्‍त पुर्तगाल के अधीन था, जब 15 अगस्‍त 1947 को भारत ब्रिटिश उपनिवेशवाद से आजाद हुआ था. बता दें कि भारत को आजादी मिलने के 14 साल बाद गोवा को पुर्तगाली शासन से आजादी मिल सकी थी. गोवा को भारतीय सशस्त्र बलों ने संयुक्त कार्रवाई कर आजाद कराया था.

इसकी वजह यह थी कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद पुर्तगाली गोवा को छोड़ने को तैयार नहीं थे. ऐसे में सैन्य कार्रवाई करनी पड़ी. इसके बाद भारतीय सेनाओं ने 19 दिसंबर 1961 को ‘ऑपरेशन विजय’ के तहत पुर्तगालियों को गोवा से जाने पर मजबूर कर दिया.

इसी ऐतिहासिक घटना के सम्मान में हर साल 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा के लोगों को राज्य की आजादी की 60वीं वर्षगांठ पर बधाई दी है. दूसरी ओर राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी लोगों को शुभकामनाएं दी हैं.
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

मुख्य समाचार

राशिफल 24-11-2024: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष (Aries)-:आज आपको अपनी स्किल्स और मेहनत के दम...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: महायुति में जश्न, ईवीएम का रोना रो रहा विपक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक महायुति का शानदार...

Topics

More

    Related Articles