देहरादून| आज बुधवार दोपहर ढाई बजे पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ कैबिनेट के कुछ सदस्यों को भी शपथ दिलाई जा सकती है. शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के परेड मैदान में होगा. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई केंद्रीय नेता शामिल होंगे.
सुबोध उनियाल को धामी कैबिनेट में जगह मिलने जा रही है. वह भी आज मंत्री पद की शपथ लेंगे. बता दें कि सुबोध उनियाल टिहरी जनपद के नरेंद्र नगर से विधायक हैं. इसके अलावा सौरभ बहुगुणा को भी उत्तराखंड सरकार के नए मंत्रिमंडल में जगह दी जा रही है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है. विधानसभा चुनावों सौरभ बहुगुणा ने सितारगंज सीट से जीत दर्ज की है. वहीं उमेश शर्मा काऊ को भी मंत्रिमंडल में जगह दी जा रही है. वह रायपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं. मसूरी सीट से विधायक गणेश जोशी भी आज मंत्री पद की शपथ लेंगे.
ऋतु खंडूड़ी बन सकती हैं विधानसभा अध्यक्ष
सूत्रों से खबर है कि ऋतु खंडूड़ी को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो उत्तराखंड में पहली बार कोई महिला विधानसभा अध्यक्ष बनेगी.
आठ मंत्री आज ले सकते हैं शपथ
सूत्रों के अनुसार बागेश्वर के विधायक चंदनराम दास पहली बार मंत्री बन सकते हैं. वहीं गणेश जोशी, सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, धनसिंह रावत सहित आठ मंत्री आज शपथ ले सकते हैं.
11 मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण कर सकते हैं धामी
माना जा रहा है कि धामी अपने 11 मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण कर सकते हैं. मंत्री परिषद में इस बार पिछले मंत्रिमंडल के कुछ सदस्यों की छुट्टी हो सकती है. ऐसे में नए चेहरों को अवसर देने के साथ सरकार में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाया जा सकता है.
ये बनेंगे शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी
गृह मंत्री शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी समेत कई केंद्रीय मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष सहित पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, उप्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या समेत अन्य अतिथि शपथ ग्रहण के साक्षी बनेंगे.