ताजा हलचल

महाराष्ट्र में 31 जनवरी तक बढाए गए ‘लॉकडाउन प्रतिबंध’, 5 जनवरी तक लगा है ‘नाइट कर्फ्यू’

0
सांकेतिक फोटो

महाराष्ट्र| कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए, महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 31 जनवरी 2021 तक लॉकडाउन प्रतिबंधों को बढ़ा दिया है. गौर हो कि महाराष्ट्र उन पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से एक है, जिनके देश में कुल सक्रिय COVID-19 मामलों का 60 प्रतिशत हिस्सा है.

महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी की गई नियमावली पर एक निगाह-
नाईट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा
31 दिसंबर को किसी भी तरह के धार्मिक या सांकृतिक कार्यक्रमों का आयोजन न करें
नए साल के पहले दिन भक्त भारी संख्या में धर्मिक स्थलों पर दर्शन करने पहुंचते हैं, इस बार ऐसा करने से बचें
नए साल का स्वगत लोग घर बैठे करें, हो सके तो घरों से बाहर ना निकले अपने घरों में रहकर नए साल का स्वागत सादगी से करें
31 दिसंबर के दिन नागरिक समुद्र तट, उद्यान, खास तौर से गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन लाइन्स, गिरगांव चौपाटी जानें से बचें
सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का सकती से पालन करें साथ ही मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करें
नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी
नए साल के दिन होटल्स, रेस्टोरेंट, पब्स को 11 बजे तक ही खुले रहने की मंजूरी

गौरतलब है कि कोरोना का न्यू स्ट्रेन अपने पुराने रूप से ज्यादा खतरनाक है और ये काफी तेजी से फैलता है, ऐसे में सरकार ने एहतियात बरतते हुए लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version