टीएमसी सांसद नहीं मानते राहुल गांधी को पीएम मोदी का विकल्प, बोले -ममता बनर्जी है विपक्ष का चेहरा

लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों के एकजुट होने की खबरें आ रही हैं. इधर, तृणमूल कांग्रेस नेता, राहुल गांधी को विपक्ष का चेहरा नहीं मान रहे हैं.

वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चेहरा बता रहे हैं. गुरुवार को कोलकाता में हुई टीएमसी की आंतरिक बैठक में यह बात सामने आई.

अब जब विपक्षी दलों के एक साथ आने की अटकलें तेज हो रही हैं, तो ऐसे समय में टीएमसी नेता की तरफ से आए इस बयान को काफी अहम माना जा रहा है.

टीएमसी के वरिष्ठ सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा, ‘हम कांग्रेस के बगैर गठबंधन की बात नहीं कर रहे हैं. मैंने राहुल गांधी को लंबे समय तक देखा है और उन्होंने खुद को मोदी के विकल्प के तौर पर विकसित नहीं किया है.

पूरा देश ममता को चाहता है, इसलिए हम ममता का चेहरा रखेंगे और प्रचार अभियान चलाएंगे.’ हाल ही में सीएम बनर्जी के भतीजे अभिषेक ने भी एक बयान के जरिए कांग्रेस को कमजोर बताया था.

साभार-न्यूज 18

मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles