कोलकाता| पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर धुआंधार प्रचार अभियान जारी है, जिसमें हर पार्टी पूरे जोरशोर से जुटी हुई है. इस दौरान सियासी हमले भी खूब हो रहे हैं.
खास तौर पर राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच ऐसी खूब बयानबाजियां देखने को मिल रही हैं. इसी बीच टीएमसी नेता शेख आलम के एक बयान को लेकर विवाद पैदा हो गया है.
एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘हम महज 30 प्रतिशत हैं और वे 70 फीसदी हैं. 70 फीसदी के समर्थन से वे सत्ता में आएंगे, उन्हें शर्मिंदा होना चाहिए. यदि हमारी मुस्लिम आबादी एक तरफ हो जाए तो हम चार नए पाकिस्तान बना सकते हैं.
फिर ये 70 फीसदी की आबादी कहां जाएगी?’ उनके इस बयान को लेर बंगाल सियासत में खलबली मच गई है, जो उन्होंने बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान दिया था.
बीजेपी ने टीएमसी नेता के इस बयान को लेकर ममता बनर्जी की अगुवाई वाली पार्टी पर हमले तेज कर दिए गए हैं। बीजेपी के केंद्रीय सह प्रभारी अमित मालवीय ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया और लोगों से सवाल किया कि क्या वे इस तरह का बंगाल चाहते हैं?
टीएमसी नेता के भाषण का वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘बीरभूम के नानूर स्थित बासा पाड़ा में कल (बुधवार) को भाषण देते हुए टीएमसी नेता शेख आलम ने कहा कि अगर भारत में 30 प्रतिशत मुस्लिम एक साथ आते हैं तो 4 पाकिस्तान बन सकते हैं… उनकी निष्ठा ममता बनर्जी के प्रति स्पष्ट है… क्या वह उनकी इस बात का समर्थन करती हैं? क्या हम ऐसा बंगाल चाहते हैं?’