उत्तराखंड की तीरथ रावत सरकार प्रशासनिक अफसरों के रोज तबादले कर रही है. शुक्रवार को एक बार फिर से व्यापक स्तर पर आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इस बार दो आईएएस और 10 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए.
बता दें कि आईएएस हरबंस सिंह से सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा हटा दिया गया है जबकि आईएएस चंद्रेश कुमार यादव को सचिव प्रभारी आयुष एवं आयुष शिक्षा बनाया गया है इसके साथ ही पीसीएस अधिकारी पंकज उपाध्याय को सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल के अतिरिक्त प्रभार के स्थान पर मूल तैनाती दी गई है.
साथ ही पीसीएस अधिकारी प्रत्यूष सिंह को सचिव जनपद स्तरीय विकास प्राधिकरण उधम सिंह नगर भेजा गया है और उनकी जगह पीसीएस अधिकारी रिचा सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी बनाया गया है.
राहुल शाह को डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा से डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग बनाया गया है योगेश सिंह को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी से डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग , रविंद्र कुमार को डिप्टी कलेक्टर टिहरी से डिप्टी कलेक्टर चमोली बनाया गया है. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई प्रशासनिक अधिकारियों को इधर-उधर किया जा सकता है.
