आज से योगी सरकार ने बदला नाइट कर्फ्यू का समय, जानिए क्या होगी नई टाइमिंग

लखनऊ| योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए रविवार से रात्रि कालीन कर्फ्यू का वक्त रात 11 बजे से किया गया है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से अभी तक रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर्फ़्यू लागू था, अब इस समय में बदलाव किया गया है.

बता दें कि नाइट कर्फ्यू में जरूरी सेवाओं के अलावा अन्य तरह के मूवमेंट पर प्रतिबंध होता है. वहीं सरकार ने अब कोरोना में मामलों में लगातार आ रही गिरावट को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

इससे पहले शनिवार को अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्यअमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में एक दिन में कुल 1,85,552 सैम्पल की जांच की गयी. कोरोना संक्रमण के 1,776 नये मामले आये हैं. प्रदेश में अब तक कुल 10,17,15,215 सैम्पल की जांच की गयी हैं.

उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 3101 लोग तथा अब तक कुल 20,18,074 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 15,276 एक्टिव मामले है. प्रसाद के मुताबिक कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. प्रदेश में कल 11 फरवरी, 2022 को एक दिन में 9,45,791 वैक्सीन की डोज दी गयी है.

कोरोना के जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा कोरोना के नए मरीज लखनऊ में मिले हैं. इस दौरान लखनऊ में 375 नए मामले सामने आए हैं. जबकि गौतमबुद्ध नगर में 125, लखीमपुर-खीरी में 92, वाराणसी में 80 और झांसी में 79 नए मामले मिले हैं. राज्य में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज लखनऊ में 2,721 हैं.

इसके अलावा कानपुर नगर में 1921, प्रयागराज में 1103 और मेरठ में 930 एक्टिव मरीज हैं. नाइट कर्फ्यू के दौरान किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी. बेहद आवश्यक काम होने पर ही पुलिस-प्रशासन द्वारा छूट दी जा सकती है. इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर प्रशासन की तरफ से सख्त ऐक्शन लिया जाएगा.











मुख्य समाचार

आंध्र सचिवालय में भीषण आग, पवन कल्याण के कार्यालय वाले ब्लॉक में मचा हड़कंप

अमरावती: आंध्र प्रदेश के अमरावती स्थित सचिवालय में उस...

PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

Topics

More

    PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

    Related Articles