उत्‍तराखंड

रुद्रप्रयाग में दर्दनाक हादसा, पहाड़ी से गिरे मिट्टी के मलबे में दबने से तीन महिलाओं की मौत- गांव में पसरा मातम

फोटो साभार -ANI
Advertisement

रुद्रप्रयाग| उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से दुखद खबर सामने आई है, यहां जखोली तहसील के लुठियाग गांव में पहाड़ी से नीचे गिरे मिट्टी के मलबे में दबने से तीन महिलाओं की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची डीडीआरएफ एवं प्रशासन की टीम ने तीनों शवों को निकाल लिया है. घटना से पूरे गांव और क्षेत्र में मातम का माहौल छा गया है.

जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले में जखोली तहसील के लुठियाग गांव की तीन महिलाएं गांव के पास ही मिट्टी लेने गई. इसी बीच अचानक ऊपर से पहाड़ी दरकने के कारण तीनों महिलाएं मिट्टी के मलबे में ही दब गई. इस हादसे में तीनों महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. इसी बीच डीडीआरएफ और तहसील प्रशासन की टीम भी ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची. करीब दो घंटे रेस्क्यू कर मलबे में दबी तीनों महिलाओं के शव निकाले गए.

आपदा प्रबंधन और प्रशासन के मुताबिक मृतकों में लुठियाग गांव निवासी 40 वर्षीय आशा देवी पत्नी दिनेश सिंह, 52 वर्षीय माला देवी पत्नी दर्शन सिंह और 48 वर्षीय सोना देवी पत्नी पूरण सिंह शामिल हैं.

इधर, एसडीएम परमानंद ने बताया कि तीनों शवों को निकाल लिया गया हैं. जहां घटना हुई वह क्षेत्र टिहरी जिले में पड़ता है इसलिए इस संबंधित क्षेत्र से राजस्व टीम बुलाई गई है. दोनों जगहों की टीमों की मौजूदगी में शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया जाएगा.

Exit mobile version