जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. एक मुठभेड़ में यहां उन्होंने तीन आतंकियों को मार गिराया. मुठभेड़ जोलवा गांव में हुई, जहां पुलिस को आतंकियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिली थी.
एक संयुक्त अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने यहां तीन आतंकियों को मार गिराया. यहां मुठभेड़ गुरुवार को ही शुरू हुई थी, जिसमें अब तीन आतंकियों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है.
कश्मीर जोन पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आतंकी बडगाम जिले के जोलवा क्रालपोरा चदूरा इलाके में हुई मुठभेड़ में मारे गए हैं. सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था, जिसके बाद उन्होंने गांव में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया.
इसी दौरान आतंकियों की ओर से फायरिंग की गई, जिस पर सुरक्षा बलों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई और इस तरह मुठभेड़ शुरू हो गई.
पुलिस के मुताबिक, मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद किए हैं. इलाके में सुरक्षा बलों का ऑपरेशन अभी जारी है. मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकियों की पहचान सुनिश्चित की जा रही है.