जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बुधवार को कश्मीर में श्रीनगर के रामबाग इलाके में सुरक्षाबलों और पुलिस ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. ये आतंकी कहां के रहने वाले थे और किस संगठन के थे फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.
सुरक्षाबल शवों की शिनाख्त करने के प्रयास कर रहे हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामबन में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों और पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया था.
सुरक्षाबलों पर आतंकियों की ओर से गोलीबारी की गई जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में इन तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया. पुलिस और सुरक्षाबल फिलहाल पूरे इलाके को अपने कब्जे में लेकर छानबीन कर रहे हैं.