जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराए तीन आतंकवादी-लश्कर का टॉप आतंकी मुदासिर पंडित भी ढेर

सोपोर| जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों तथा आतंकियों के बीच चली एक लंबी मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर हो गए हैं. खबर के मुताबिक सुरक्षाबलों को सोमवार तड़के सोपोर के गुंड ब्रथ इलाके में तीन आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी. इस बीच अपने को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग कर दी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया.

काफी देर तक चले इस एनकाउंटर में सबसे पहले सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया औऱ तुरंत ही दूसरा आतंकी भी मारा गया. तलाशी अभियान के दौरान तीसरा आतंकी और लश्कर का शीर्ष आतंकी मुदासिर पंडित भी सुरक्षा बलों के हत्थे चढ़ गया और एनकाउंटर में वह भी मारा गया. मुदासिर सुरक्षाबलों के लिए पिछले कुछ समय से चुनौती बन गया था.

जम्मू-कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया, ‘लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष आतंकवादी मुदारिस पंडित भी एनकाउंटर में मारा गया है. मुदासिर वहीं आतंकी था जो हाल में 3 पुलिसकर्मियों, 2 काउंसलर था दो आम नागरिकों की हत्या में शामिल था. एनकाउंटर में कुल तीन आतंकवादी मारे गए हैं.’

आपको बता दें कि शुक्रवार को भी जम्मू कश्मीर के अंनतनाग जिले में आतंकवादियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया था. यह घटना बिजबेहरा के हसनपुरा अरवानी क्षेत्र में हुई. घायल को अस्पताल में ले जाया गया था जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles