क्राइम

कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने बिहार के तीन लोगों को मारी गोली, दो की मौत

सांकेतिक फोटो
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में कुछ दिनों से आतंकवादियों की घटना तेजी के साथ बढ़ती जा रही है. ये आतंकी बाहरी राज्यों के मजदूरों को निशाना बनाने लगे हैं. रविवार को आतंकियों ने कुलगाम में बिहार के तीन लोगों को गोली मार दी. इनमें से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है. जानकारी के मुताबिक जिन्हें गोली मारी गई, वे सभी मजदूर थे.

घायल की पहचान चुनचुन ऋषि देव के तौर पर हुई है. उसे अनंतनाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारे गए 2 नागरिकों की पहचान राजा ऋषि देव और जोगिंदर ऋषि देव के तौर पर हुई है. बता दें कि शनिवार को आतंकियों ने बिहार के हॉकर और उत्तर प्रदेश के कारपेंटर की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

आतंकियों ने श्रीनगर के ईदगाह इलाके में बिहार के एक हॉकर को गोली मार दी थी. गंभीर स्थिति में उसे श्रीनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मारे गए व्यक्ति का नाम अरविंद कुमार साह था. वह बिहार के बांका जिले का रहने वाला था और रेहड़ी लगाकर पानीपुरी बेचता था.

दूसरी घटना में आतंकियों ने शनिवार को ही पुलवामा में सगीर अहमद नाम के शख्स को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. यूपी का रहने वाला सगीर कारपेंटर का काम करता था.

Exit mobile version