आज उत्तराखंड में एक साथ ओमिक्रोन के 3 नए केस आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. बता दें कि दो देहरादून में और एक हरिद्वार में ओमिक्रोन पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इसे मिलाकर उत्तराखंड में अब 4 मरीज हो चुके हैं.
राज्य की स्वास्थ्य महानिदेशक डा. तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि यमन से रुड़की आए 28 वर्षीय व्यक्ति में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है. पॉजिटिव मरीज को आइसोलेट कर आवश्यक कदम उठाए गए हैं. इसके अलावा देहरादून के राजपुर रोड निवासी बुजुर्ग दंपति ओमिक्रोन संक्रमित मिले हैं.
वह दिल्ली में दुबई से लौटे ओमिक्रोन संक्रमित स्वजन के संपर्क में आए थे. इससे पहले स्कॉटलैंड से लौटी दून के कांवली रोड निवासी 23 वर्षीय युवती में भी ओमिक्रोन की पुष्टि हो चुकी है.
बता दें कि पूरे देश में ओमिक्रोन के करीब 550 मामले सामने आ चुके हैं उत्तराखंड में बढ़ते मामले को देखते हुए धामी सरकार ने उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. अब रात 11 से सुबह 5 तक आवाजाही पर रोक रहेगी.
केवल जरूरी कामों के लिए ही रात में निकलने की अनुमति होगी. वहीं दूसरी ओर राज्य स्वास्थ्य विभाग में सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है.