पंजाब और उत्तराखंड की पुलिस के साथ एसटीएफ ने पंजाब से फरार तीन बड़े गई गैंगस्टर गिरफ्तार किए हैं. यह मुठभेड़ उधम सिंह नगर में सोमवार देर शाम हुई
यहां हम आपको बता दें कि पंजाब से फरार चल रहे बदमाशों की धरपकड़ को लेकर पंजाब पुलिस लगातार इन तीन बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी, जिनकी लोकेशन ट्रेस करने के बाद पंजाब पुलिस को पता चला कि यह बदमाश उत्तराखंड में घूम रहे हैं जिसके बाद पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड की ऊधम सिंह नगर जनपद पुलिस से संपर्क किया और एसटीएफ से संपर्क किया.
जिसके बाद उत्तराखंड एसटीएफ, ऊधम सिंह नगर जनपद पुलिस और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान के चलते इन बदमाशों की लोकेशन ट्रेस उधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर के कुंडेश्वरी क्षेत्र में मिलने पर इन्हें पकड़ने गई पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ के बीच कई राउंड फायरिंग हुई जिसके बाद इन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा.
पकड़े गए तीनों बदमाशों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं.
वहीं उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने एसटीएफ और पुलिस को सराहना करते हुए इनाम देने की घोषणा की है.