अखाड़ा परिषद् अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालात से हुई मौत से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि ने प्रयागराज के बाघंबरी मठ के एक कमरे में सोमवार की शाम पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. खबर मिलते ही पुलिस ने उनके कमरे की तलाशी शुरू कर दी जिस दौरान 6-7 पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ है. पूरे घटनाक्रम में अब तक 3 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. पुलिस ने उनके तीन शिष्यों ( आनंद गिरि (नरेंद्र गिरि के शिष्य) आद्या तिवारी (हनुमान मंदिर के पुजारी)संदीप तिवारी (आद्या तिवारी के बेटे) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है और पूछताछ का सिलसिला लगातार जारी है.
Prayagraj | The matter should be given to CBI (Central Bureau of Investigation) & should be investigated fairly: Devendra Singh Vice President, Akhil Bharatiya Akhada Parishad on Mahant Narendra Giri death case (20.09) pic.twitter.com/tfXHCVv6da
— ANI UP (@ANINewsUP) September 20, 2021
बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में उनके पुराने शिष्य आनंद गिरि के खिलाफ धारा 306 यानी आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. इस पर आनंद गिरी ने कहा है कि ये उन्हें फंसाने की साजिश की जा रही है. ये मठ की करोड़ों की संपत्ति को हासिल करने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने पुलिस हिरासत में जाने से पहले कहा था कि महंत जी और उनके बीच कोई विवाद नहीं था .जो था उसे सुलझा लिया गया था.
उधर उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.