रुड़की(हरिद्वार)| शनिवार देर रात नजीबाबाद की सरवनपुर नहर में रुड़की तहसीलदार की सरकारी गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गई. इस हादसे में रुड़की तहसीलदार सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. तीनों मृतकों के शव और गाड़ी नहर से निकाली जा चुकी है.
जानकारी के मुताबिक तहसीलदार सुनैना राणा अपने अर्दली ओमपाल और ड्राइवर सुंदर सिंह के साथ नैनीताल से लौट रही थीं. नैनीताल से रुड़की लौटते वक्त उनकी गाड़ी नजीबाबाद से चार किलोमीटर पहले पुल की रेलिंग तोड़कर नहर में गिर गई.
इस घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं क्रेन द्वारा गाड़ी को नहर से बाहर निकाला. हादसे की जानकारी मिलने के बाद डीएम रमाकांत पांडेय, एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह, एसडीएम बृजेश कुमार सिंह और सीओ प्रवीण कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे.
हादसे की सूचना पाकर मृतकों के घर में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. तहसीलदार के परिवारजनों ने मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमॉर्टम करवाने को कहा है.
सीएम रावत ने रुड़की की तहसीलदार सुनेना राणा, वाहन चालक सुंदर एवं अर्दली ओमपाल के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया.
उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.