क्राइम

अलीगढ़: कानपुर से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस पलटी, 3 यात्रियों की मौत-5 घायल

फोटो साभार -ANI

अलीगढ़| यूपी के अलीगढ़ के टप्पल इलाके में प्राइवेट यात्री बस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे में 5 घायल हो गए हैं जिन्हें गंभीर रूप से चोटें आई हैं.

घायलों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया है. घटना शनिवार सुबह की है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जाहिर किया.

बताया जा रहा है कि बस में 45 यात्री सवार थे जो कानपुर से दिल्ली जा रही थी. हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है.

हादसे के बाद घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई. आनन-फानन में पुलिस टीम और राहत दल घटनास्थल पर पहुंचा. बस को क्रेन की मदद से उठाया गया.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. सीएम ने जिला प्रशासन अधिकारियों को घायलों को पर्याप्त इलाज सुनिश्चित करने के आदेश दिया.

Exit mobile version