ताजा हलचल

कराची यूनिवर्सिटी में ब्लास्ट, 3 चीनी नागरिक समेत 4 की मौत-बीएलए ने ली हमले की जिम्मेदारी

सांकेतिक फोटो
Advertisement

कराची|…. कराची यूनिवर्सिटी परिसर में मंगलवार को एक कार में जोरदार विस्फोट हो जाने के कारण 3 चीनी नागरिक और उनके पाकिस्‍तानी ड्राइवर की मौत हो गई. इस धमाके से दो गार्ड सहित अन्‍य लोग घायल हो गए हैं.

पाकिस्‍तानमीडिया के अनुसार यह धमाका दोपहर करीब दो बजे के समय विश्वविद्यालय में कन्फ्यूशियस संस्थान के पास एक वैन में हुआ. इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली है.

बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया कि एक महिला आत्मघाती हमलावर शैरी बलोच उर्फ ​​ब्रम्श ने हमले को अंजाम दिया. इससे पहले जुलाई 2021 में उत्तर-पश्चिम के दसू में एक बस में बमबारी के बाद से पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर यह पहला बड़ा हमला है, उस हमले में नौ चीनी नागरिक मारे गए थे.

इस हमले के बाद से कराची यूनिवर्सिटी में हड़कंप की स्थिति है. इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है. इधर, कराची के पुलिस प्रमुख गुलाम नबी मेमन ने बताया कि हमारी प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि इस हमले में एक आत्मघाती हमलावर हो सकता है.



Exit mobile version