भोपाल| मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित कमला नेहरू अस्पताल में स्थित बच्चा वार्ड में लगी आग से चार घरों के चिराग बुझ गये हैं. यह अस्पताल हमीदिया मेडिकल कॉलेज परिसर में बना हुआ है. इस वार्ड में करीब 40 बच्चे भर्ती थे.
रात करीब 9 बजे अचानक लगी आग से वहां अफरातफरी मच गई. हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई बताई जा रही है. शेष बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख जताते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं. घटना की जांच एडिशनल चीफ सेक्रेटरी लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मोहम्मद सुलेमान को सौंपी गई है.
जानकारी के अनुसार आग रात करीब 9 बजे लगी. बताया जा रहा है कि दो वेंटीलेटर में शार्ट सर्किट से आग लगी और उसके बाद ब्लास्ट हुआ. बच्चों का यह वार्ड कमला नेहरू अस्पताल की तीसरी मंजिल पर बना हुआ है.
आग लगने से वार्ड में धुंआ भर गया और वहां अफरातफरी मच गई. हादसे में धुंए के कारण दम घुटने तीन बच्चों की मौत हो गई. एक और बच्चे ने बाद में दम तोड़ दिया. आग पर करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका.