शनिवार को राजस्थान के भरतपुर में बड़ी दुर्घटना हो गई है. यहां पिंगोरा रेलवे स्टेशन के पास वायु सेना का एक विमान क्रैश हो गया है. क्रैश में प्लेन के परखच्चे उड़ गए हैं. उसमें आग लग गई.
जानकारी के मुताबिक, इस फाइटर जेट ने आगरा से उड़ान भरी थी. भरतपुर के डीएम आलोक रंजन ने कहा कि एक चार्टेड एयरक्राफ्ट भरतपुर के पास क्रैश हो गया है. पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं.
रक्षा सूत्रों के मुताबिक, मुरैना में एक सुखोई- 30 (Sukhoi-30) और एक मिराज 2000 (Miraj 2000) एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. सुखोई-30 और मिराज 2000 ने ग्वालियर एयर बेस से उड़ान भरी थी. यहां एक अभ्यास चल रहा था. इस हादसे में दो पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.