कोरोना काल में उत्तराखंड आने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है. सीएम रावत ने ऐलान किया है कि जो लोग 3-4 दिन के लिए आ रहे हैं उसके लिए कोविड- 19 टेस्ट की कोई जरूरत नहीं है.
सीएमी के इस ऐलान के बाद उत्तराखंड आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है, दरअसल इससे पहले राज्य सरकार ने उत्तराखंड आने वाले लोगों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य किया हुआ था. चाहे वो एक दिन के लिए ही राज्य में क्यों न आ रहे हों, जिस वजह से लोग काफी परेशान थे.
सीएम रावत ने बड़ा ऐलान करते हुए उत्तराखंड आने वाले लोगों की बड़ी मुश्किल को आसान कर दिया है. हालांकि उत्तराखंड आने वाले लोगों को देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.