मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया. इसके साथ ही छात्र-छात्राओं के रिजल्ट का लंबा इंतजार भी खत्म हो गया. देहरादून रीजन में सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में इस साल 99.23 फीसदी छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी.
जिसके साथ ही देहरादून रीजन का परिणाम बीते दो सालों की तुलना में इस बार 10 फीसदी अधिक रहा. सीबीएसई के देहरादून रीजन में उत्तराखंड के 13 और उत्तरप्रदेश के आठ जिलों के स्कूल आते हैं.
इस साल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए देहरादून रीजन के 1082 स्कूलों में उत्तराखंड के 610 और यूपी के 472 स्कूल शामिल थे. जिसमें 85539 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे. सभी नियमित छात्र परीक्षा में शामिल हुए और सभी पास भी हो गए.
सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने परीक्षा में पास हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि बोर्ड परिणाम बनाने में पूरी पारदर्शिता एवं गाइडलाइन का पालन किया गया है.
10वीं की परीक्षा में डीएसबी स्कूल ऋषिकेश की राशि अरोड़ा ने 99.60 अंक हासिल किए हैं. विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव सहगल ने बताया कि छात्रा राशि ने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं.
कुमाऊं में रुद्रपुर के आरएएन पब्लिक स्कूल के छात्र धैर्य अरोरा ने 99.60 प्रतिशत, छात्र अंशित अग्रवाल ने 99.40 फीसदी व छात्रा अनन्या गर्ग ने 99.20 फीसदी अंक हासिल किए हैं.
पौड़ी मुख्यालय में सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर बीआर मॉडर्न स्कूल का दबदबा देखने को मिला. शहर में बीआर मॉडर्न स्कूल की सलोनी टॉपर बनीं. केंद्रीय विद्यालय की अंजलि दूसरे, बीआर मॉडर्न की मानसी तीसरे स्थान पर रही. बीआर मॉडर्न स्कूल, केवि, हिल्स इंटरनेशनल व एसजीआरआर स्कूल पौड़ी का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा.
बोर्ड परीक्षा में बीआर मॉडर्न स्कूल की छात्रा सलोनी कोटनाला ने 98.6 फीसदी अंक पाकर टॉप किया. केवि की अंजलि थपलियाल ने 96.8 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा, बीआर मॉडर्न स्कूल की मानसी रावत ने 96.2 फीसदी अंक पाकर तृतीय स्थान हासिल किया. बीआर मॉडर्न स्कूल के दिव्यांशू, सागर व नुपुर नेगी ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए.
बीआर मॉडर्न स्कूल के प्रधानाचार्य दामोदर प्रसाद ममगाईं ने बताया कि विद्यालय में सभी 104 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए. केवि की आकाशी ढौंडियाल ने 93.6, निधि नौटियाल ने 93.2, हिल्स इंटरनेशनल स्कूल में शिवांश फरासी ने 94, सुमित भद्री ने 93.20, आंचल चौहान ने 91.60, श्री गुरुराम राय स्कूल में शिक्षा कहेरा, प्राची नौटियाल ने 89, सृष्टि नेगी ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए.