ताजा हलचल

इस टनल को कांग्रेस ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था

शनिवार को पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश में अटल टनल का उद्घाटन करते समय कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि आज सिर्फ अटल जी का ही सपना नहीं पूरा हुआ है, आज हिमाचल प्रदेश के करोड़ों लोगों का भी दशकों पुराना इंतजार खत्म हुआ है.

मोदी ने कहा कि वाजपेयी सरकार जाने के बाद इस प्रोजेक्‍ट को ठंडे बस्‍ते में डाल दिया गया. मोदी ने ने कहा कि साल 2002 में अटल जी ने इस टनल के लिए अप्रोच रोड का शिलान्यास किया था. अटल जी की सरकार जाने के बाद, जैसे इस काम को भी भुला दिया गया.

हालत ये थी कि साल 2013-14 तक टनल के लिए सिर्फ 1300 मीटर का काम हो पाया था. जिस रफ्तार से 2014 में अटल टनल का काम हो रहा था, अगर उसी रफ्तार से काम चला होता तो ये सुरंग साल 2040 में जाकर पूरा हो पाती.

पीएम मोदी ने कहा कि 20 साल पहले दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ने हिमाचल में टनल (सुरंग) की आधारशिला रखी थी आज वह जाकर पूरी हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहतांग में आज दुनिया की सबसे बड़ी ‘अटल टनल’ का लोकार्पण किया.

इस दौरान पीएम मोदी ने अपने भाषण में इशारों-इशारों में विपक्ष पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, जिस तेजस लड़ाकू विमान पर आज देश को गर्व है, उसे भी इन लोगों ने डिब्बे में बंद करने की तैयारी थी. लेकिन आज देश में स्थिति बदल रही है. देश में ही आधुनिक अस्त्र-शस्त्र बन रहे हैं.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

Exit mobile version