बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है. विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के मतदान से पहले नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि ये उनका आखिरी चुनाव है.
गुरुवार को तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार पर रोक लगनी है, 7 नवंबर को वोटिंग होनी है.
उससे पहले नीतीश कुमार ने ये बड़ी घोषणा की है. एक जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, ‘ये मेरा अंतिम चुनाव है.
अंत भला तो सब भला. अब आप बताइए वोट दीजिएगा ना इनको. बहुत-बहुत धन्यवाद. हम इनको जीत का माला समर्पित कर दें.’