सिडनी टेस्‍ट: चौथे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया का स्कोर 98/2-ऑस्ट्रेलिया ने की अपनी पकड़ मजबूत

सिडनी|…. ऑस्‍ट्रेलिया ने सिडनी टेस्‍ट जीतने की तैयारी कर ली है. टीम इंडिया किसी चमत्‍कार के सहारे ही इस टेस्‍ट को बचा सकती है. ऑस्‍ट्रेलिया ने रविवार को तीसरे टेस्‍ट के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी 87 ओवर में 312/6 के स्‍कोर पर घोषित की औरटीम इंडिया के सामने 407 रन का विशाल लक्ष्‍य रखा.

इसका पीछा करते टीम इंडिया ने दिन का खेल समाप्‍त होने तक 34 ओवर में 2 विकेट खोकर 98 रन बनाए. चेतेश्‍वर पुजारा 9* और कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे 4* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 309 रन की दरकार है, जबकि उसके आठ विकेट शेष हैं.

407 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा (51) और शुभमन गिल (31) ने 71 रन की साझेदारी करके दमदार शुरूआत दिलाई. दोनों ने इस बीच कई आकर्षक शॉट्स खेले. जोश हेजलवुड ने गिल का कैच पेन के हाथों कराकर टीम इंडिया को पहला झटका दिया. इसके बाद रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया. पैट कमिंस ने शर्मा को स्‍टार्क के हाथों कैच कराकर ऑस्‍ट्रेलिया को दूसरी सफलता दिलाई. दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 98 गेंदों में पांच चौके और एक छक्‍के की मदद से 52 रन बनाए.

इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया ने कैमरन ग्रीन (84) और स्‍टीव स्मिथ (81) की उम्‍दा पारियों की बदौलत अपनी दूसरी पारी 87 ओवर में 312/6 के स्‍कोर पर घोषित की. मेजबान टीम ने चौथे दिन अपनी पारी 103/2 के स्‍कोर से आगे बढ़ाई. लाबुशेन ने सुबह के सत्र में तेजी से खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. नवदीप सैनी ने लाबुशेन को साहा के हाथों कैच आउट कराकर टीम इंडिया को दिन की पहली सफलता दिलाई. दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 118 गेंदों में 9 चौके की मदद से 73 रन बनाए. जल्‍द ही सैनी ने मैथ्‍यू वेड (4) को रिद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराया.

लंच के बाद स्‍टीव स्मिथ ने तेजी से खेलना शुरू किया और मैदान के चारों कोनों में शॉट घुमाए. हालांकि, रविचंद्रन अश्विन ने स्मिथ को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके ऑस्‍ट्रेलिया को तगड़ा झटका दिया. स्मिथ दोनों पारियों में शतक बनाने से चूक गए. दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 167 गेंदों में 8 चौके और एक छक्‍के की मदद से 81 रन बनाए.

स्मिथ के आउट होने के बाद कप्तान टिम पेन ने ग्रीन का साथ दिया. दोनों ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 300 रन के पार पहुंचाया. ऐसे में तेजी से अपना शतक पूरा करने की कोशिश में ग्रीन बुमराह की गेंद पर लपके गए. ग्रीन ने 132 गेंद में 84 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के जड़े. टीम इंडिया की तरफ से नवदीप सैनी और रविचंद्रन अश्विन को दो-दो सफलता मिली. जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज के खाते में एक-एक विकेट आया.

मुख्य समाचार

सीएम धामी से मिली बॉलीवुड की अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे

देहरादन| रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री...

उत्तराखंड शासन ने 7 पीसीएस अधिकारियों के किए तबादले, देखें लिस्ट

देहरादून| उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर प्रदेश में...

अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं एलन मस्क! ट्रम्प ने दिया जवाब

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने में...

Topics

More

    सीएम धामी से मिली बॉलीवुड की अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे

    देहरादन| रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री...

    उत्तराखंड शासन ने 7 पीसीएस अधिकारियों के किए तबादले, देखें लिस्ट

    देहरादून| उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर प्रदेश में...

    अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं एलन मस्क! ट्रम्प ने दिया जवाब

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने में...

    Related Articles