गुरुवार को लखनऊ में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. इससे पहले गुरुवार को पीएम आवास पर एक बैठक हुई जिसमें अमित शाह भी शामिल हुए.
इसके अलावा सीएम योगी गुरुवार को यूपी के राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाकर दावा पेश करेंगे. सूत्रों के हवाले से खबर है कि यूपी में 3 डिप्टी सीएम होंगे. केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम बन सकते हैं. साथ ही दिनेश शर्मा और बेबी रानी भी डिप्टी सीएम बन सकती हैं..
शपथ समारोह से पहले योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकत की इस दौरान योगी कैबिनेट पर फाइनल दौर का मंथन हुआ. वहीं लखनऊ में गुरुवार शाम 4 बजे बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक होगी.
जिसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक गृहमंत्री अमित शाह और सह पर्यवेक्षक रघुवर दास मौजूद रहेंगे जिसमें औपचारिक तौर पर योगी आदित्यनाथ का यूपी सीएम के नाम का ऐलान होगा.
बैठक से पहले योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. जिसके बाद 25 मार्च को योगी सरकार का शपथ समारोह होगा.