फिल्म कर्मा के सुपरहिट होते ही बॉलीवुड के निर्माता निर्देशकों की अनुपम खेर के घर पर फिल्मों को साइन करने की लाइन लग गई थी. सही मायने में अनुपम खेर के लिए वर्ष 1985 से लेकर 95 तक यानी एक दशक बॉलीवुड में सबसे अच्छा कहां जा सकता है. इस दौरान उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया और सफलता भी मिली.
आइए बताते हैं वह कौन सी फिल्में रहीं जिनमें अनुपम ने अपने अभिनय के बल पर फिल्म को हिट कराने में भी अहम भूमिका निभाई. इसमें स्पेशल 26, ए वेडनस डे, गुदगुदी, चाहत, सलाखें, डैडी, राम लखन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, तेजाब, चांदनी, परिंदा, हम आपके हैं कौन, डर, शोला और शबनम, दिल, सौदागर, 1942 ए लव स्टोरी, रूप की रानी चोरों का राजा और दिल है कि मानता नहीं समेत कई सारी फिल्मों में नजर आए हैं.
अनुपम ने फिल्मों में हास्य अभिनेता का भी रोल निभाया. वहीं संजीदा रोल में भी उनहोंने अपनी अलग पहचान बनाई. फिल्म ‘डैडी’ में उनके संजीदा रोल को काफी पसंद किया गया. एक्टर अनुपम खेर ने करीब 4 दशक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है और 500 से भी ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
आपको बता दें कि हम आपके हैं कौन की शूटिंग के दौरान अनुपम के चेहरे पर लकवा मार गया था. लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपने दृढ़ इरादों से इस बीमारी को हरा दिया. आज भी अनुपम खेर फिल्मों में सक्रिय हैं. यही नहीं वह सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं.
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार