ताजा हलचल

यूएएन-आधार, एसबीआई क्रेडिट कार्ड सहित आज से बदल गए ये चार नियम, जानिए इनके बारे में

सांकेतिक फोटो
Advertisement

आज यानी दिसंबर महीने की शुरुआत से ही देश में कई बड़े बदलाव हुए हैं, जिनका आपकी जिंदगी पर सीधा असर पड़ेगा. अगर आपने इन बदलावों पर ध्यान नहीं दिया, तो आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है.

इन बदलावों में यूनिवर्सल अकाउंट नंबर और आधार कार्ड लिंकिंग, एसबीआई क्रेडिट कार्ड, माचिस की कीमत और पंजाब नेशनल बैंक के सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दर शामिल हैं.

आइए जानते हैं इनके बारे में-

14 साल बाद बढ़े माचिस के दाम
आज 14 साल के अंतराल के बाद माचिस की डिब्बी के दाम बढ़ गए हैं. यह 1 रुपये महंगी हो गई है. दिसंबर से माचिस 2 रुपये में मिलेगी. पांच प्रमुख माचिस उद्योग निकायों के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है. इससे पहले साल 2007 में माचिस की कीमत बदली थी. उस वक्त इसकी कीमत 50 पैसे से बढ़कर 1 रुपये हो गई थी.

यूएएन – आधार कार्ड लिंकिंग
EPFO खाताधारकों के लिए यह खबर बेहद अहम है. यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को से लिंक करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर थी. आज से कंपनियों को सिर्फ उन्हीं कर्मियों के इलेक्ट्रॉनिक चालान कम रिटर्न करने को कहा गया है जिनका यूएएन और आधार की लिंकिंग वेरिफाई हो चुकी है.

जिन कर्मचारियों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर आधार वेरिफाइड नहीं है, उनका ईसीआर फाइल नहीं होगा. ऐसे में नियोक्ता की ओर से पीएफ में मिलने वाला कॉन्ट्रिब्यूशन रोका जा सकता है.

महंगा हुआ एसबीआई क्रेडिट कार्ड से लेनदेन
एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI credit card) ने अपने ग्राहकों को ईमेल में सूचित किया है कि 1 दिसंबर 2021 से सभी ईएमआई खरीद लेनदेन पर 99 रुपये की प्रोसेसिंग फीस और टैक्स लगाया जाएगा. कंपनी रिटेल आउटलेट्स और अमेज़न व फ्लिप्कार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर किए गए सभी ईएमआई ट्रांजैक्शन के लिए प्रोसेसिंग फीस चार्ज करेगी.

पीएनबी के बचत खाते पर ब्याज दर में कमी
देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने बचत खातों पर ब्याज की दरें घटा दी हैं. नई दरें आज से लागू हो गई.

बैंक ने बचत खाते पर ब्याज दर को 2.90 फीसदी प्रति वर्ष से घटाकर 2.80 फीसदी कर दिया है. इससे खाताधारकों को बड़ा झटका लगा है. इसका प्रभाव बैंक के नए और पहले से मौजूद दोनों तरह के ग्राहकों पर पड़ेगा.

Exit mobile version