कल से जुलाई महीने का आगाज हो रहा है. पहले दिन से ही बैंक संबंधी नियमों में कई परिवर्तन होने जा रहे हैं. आइए जानते हैं क्या बदलाव हो रहा है और इसका आपके ऊपर कितना असर पड़ेगा.अगर आपके बैंक में खाता है और बैंक के द्वारा लेन-देन करते हैं क्योंकि एक जुलाई से बैंकिंग सेक्टर में काफी कुछ बदलने जा रहा है.
जिसमे एटीएम से कैश निकासी से लेकर बैंक के ट्रांजेक्शन को लेकर चार्ज बढ़ाया जाएगा, साथ ही चेक बुक भी लेना महंगा होगा. इतना ही नहीं, कई बैंकों के आईएफएससी नंबर भी कल से बदल जाएंगे जिसके बाद आपकी पुरानी चेक से लेन देन भी नहीं होगा. आपको नई चेकबुक लेनी होगी, तभी आप बैंक से लेनदेन कर सकेंगे. इसके पीछे की वजह बैंकों का मर्ज होना बताया जा रहा है.
वहीं, जो छूट आपको एटीएम निकासी में मिली थी, कोरोना महामारी के दौरान वो भी कल से समाप्त हो जायेगी और अब एक माह में सिर्फ 3 बार ही एटीएम से निकासी कर सकते है. अगर अपने बैंक के एटीएम से ही कैश निकासी कर रहे हैं, तो 4 बार कर सकते है.
इससे ज्यादा करेगे तो प्रत्येक कैश निकासी पर अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा. बैंक चार्जेज बढ़ाने का सही समय नहीं कोरोना काल में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एलान किया था कि, कोई भी बैंक में बचत खाते की अनिवार्यता नहीं होगी.
यह आदेश अप्रैल से जून महीने तक के लिए था. ऐसे में खाते में मिनिमम बैलेंस ना होने पर भी लोगों को किसी तरह का जुर्माना नहीं चुकाना था. लेकिन अब 30 जून को इस फैसले की मियाद खत्म हो जाएगी.