ये हैं उत्तराखंड के प्रमुख साहित्यकार, जानिए इनके बारे

उत्तराखंड ना सिर्फ नैसर्गिक सुंदरता के लिए जाना जाता है बल्कि इस पहाड़ी राज्य की कला, संस्कृति और साहित्य ने भी विश्वभर में पहचान बनाई है. यहाँ की खूबसूरती ऐसी है कि इसके पहाड़ों की गोद एंव नदियों के किनारे ना जाने कितने लेखकों ने एकांत ढूंढा और कुछ ऐसा लिखा जो सदियों तक जीवत रहेगा.

उत्तराखंड के प्रमुख साहित्यकार में हिन्दी शिरोमणि सुमित्रा नंदन पंत, मंगलेश डबराल, शेखर जोशी आदि एंव अंग्रेजी साहित्य में रसकिन बांड ने अमिट छाप छोड़ी है. नीचे उत्तराखंड के प्रमुख साहित्यकार के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई है अतः पोस्ट अंत तक पढ़ें.

सुमित्रा नंदन पंत
• सुमित्रा नंदन पंत का जन्म 20 मई 1900 को कौसानी में हुआ था.

• इनके बचपन का नाम को गोसाई दत्त था.

• सुमित्रानंदन पंत के पिता गंगादत्त पंत की आठवीं संतान थी.

• सुमित्रानंदन पंत हिन्दी साहित्य के छायावादी युग के प्रथम कवि हैं जिन्हें वर्ष 1968 में चिदंबरा के लिए प्रथम ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

• वर्ष 2015 में सुमित्रानन्दन पंत पर डाक टिकट भी जारी हुआ.

• सुमित्रानंदन पंत जी को 1960 में काला व बूढ़ा चाँद रचना के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला उन्हें 1961 में पंत जी को पद्मभूषण मिला और 1964 में उनके विशाल महाकाव्य लोकायतन के लिए सोवियत नेहरू शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

• वीणा, ग्रंथी, पल्लव, गुंजन और ज्योत सिन्हा पंत जी की छायावादी काव्य रचनाएं हैं.

• वहीं युगवाणी व ग्राम्या रचनाएँ पंत जी की प्रगतिवादी रचनायें है.

• कुछ अन्य रचनाओं में शिल्पी, रजत शिखर, उतरा, वाणी पतझर, उनके नवचेतनावादी काव्य हैं.

शैलेश मटियानी
• शैलेश मटियानी का जन्म 1931 को अल्मोड़ा में हुआ था.

• इन्हें राज्य के आंचलिक कथाकार या कथा शिल्पी के नाम से भी जाना जाता है इनका मूल नाम रमेश चंद्र था.

• शैलेश मटियानी ने विकल्प पत्रिका का भी प्रकाशन किया है.

• शैलेश मटियानी के कुछ कहानी संग्रह दो दुखों का एक सुख, चील, भविष्य और मिट्टी, हारा हुआ, बर्फ की चट्टानें, जंगल में मंगल, हत्यारे, नाच जमूरे नाच, महाभोज और उनकी पहली कहानी संग्रह मेरी 35 कहानियाँ प्रसिद्ध हैं.

• इसके अलावा शैलेश मटियानी के कुछ उपन्यास भी हैं जिनमें बुरीबोली से बोरीबंदर, कबूतरखाना, चौथी मुट्ठी, एक मूंठ सरसों, भागे हुए लोग, छोटे छोटे पक्षी, उगते सूरज की किरण, रामकली 52 नदियों का संगम, मुठभेड़ और चन्द औरतों का शहर आदि है.

• शैलेश जी द्वारा 2 निबन्ध संग्रह भी लिखे गए हैं जिनमें कागज की नाव और कभी कभार प्रसिद्ध हैं.

मनोहर श्याम जोशी
• मनोहर श्याम जोशी का जन्म 1935 में अजमेर में हुआ था कि मूल रूप से अल्मोड़ा के थे.

• 1982 में इनके द्वारा दूरदर्शन के लिए लिखा गया नाटक हम लोग पहला टेलीविजन धारिवाहिक था जो काफी प्रसिद्ध था.

• मनोहर श्याम जोशी द्वारा लिखे क्याप उपन्यास को वर्ष 2006 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

• मनोहर श्याम जोशी द्वारा हिन्दी फिल्म पापा कहते हैं को भी लिखा है.

• मनोहर श्याम जोशी द्वारा लिखित कुछ प्रसिद्ध उपन्यास कुरु कुरू स्वाह, कसप, कौन हूं मैं, उत्तराधिकारिणी आदि हैं.

• वहीं धारावाहिक की बात करें तो इन्होंने हमराही, भैय्या जी कहिन, मुंगेरीलाल के हसीन सपने, बुनियाद आदि की भी पट रचना भी की है.

• क्याप व कसक इनके कुमाऊं ने उपन्यास है.

गौरा पंत शिवानी
• गौरा पंत शिवानी का जन्म 1923 में राजकोट में हुआ था ये मूल रूप से अल्मोड़ा निवासी थी.

• गौरापंत शिवानी को भारतेंदु हरिश्चंद्र सम्मान 1979 एवं 1981 में पद्मश्री तथा 1997 में हिन्दी सेवानिधि राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. .

• गौरापंत शिवानी की प्रमुख रचनायें विषकन्या, 14 फेरे, गहरी नींद, अतिथि, गेंदा, मायापुरी व कृष्णा कली आदि हैं.

राजेश जोशी
• राजेश जोशी को 2 पंक्तियों के बीच रचना के लिए 2002 में साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला.

• उनके द्वारा लिखित एक लम्बी कविता समरगाथा है.

• राजेश जोशी द्वारा प्रसिद्ध ने कुछ रचनायें एक दिन पेड़ बोलेंगे, मिट्टी का चेहरा, नेपथ्य में हंसी आदि हैं.

डा० शिवप्रसाद डबराल
• डॉ शिवप्रसाद डबराल को चारण उपनाम से जाना जाता है.

• इनका जन्म पौड़ी गढ़वाल में हुआ था.

• घुमक्कड़ी शौक के कारण इनको इन्सैक्लोपीडिया ऑफ उत्तराखंड कहा जाता है.

• डॉ शिवप्रसाद डबराल चारण के प्रमुख रचनायें उत्तराखंड का इतिहास, गोरा बादल, गढ़वाली मेघदूत, उत्तरांचल के अभिलेख व मुद्रा आदि हैं .

• इन्होंने दुगड्डा स्थित अपने घर पर उत्तराखंड विद्या भवन पुस्तकालय खोला है.

• डॉ चरण ने भूगोल विषय से पीएचडी की है, इनके शोध का विषय अलकनंदा उपत्यका में घोषयात्रा, प्रवचन और ऋतुकालीन प्रवास था.

दुर्गाचरण काला
• दुर्गाचरण काला की प्रमुख रचनाएँ मैमोयर्स आॅफ राज कुमाऊं,जिम कॉर्बेट ऑफ कुमाऊं और हलसन साहिब आॅफ गढ़वाल आदि हैं.

• हलसन साहिब आॅफ गढ़वाल में दुर्गाचरण द्वारा फ्रैड्रिक विल्सन की जीवनी लिखी गई है.

इलाचंद्र जोशी
• इलाचन्द्र जोशी का सम्बन्ध अल्मोड़ा से है.

• इन्होंने अल्मोड़ा में सुधाकर नामक हस्तलिखित पत्रिका भी निकाली. इन्होंने विश्वमित्र नामक पत्रिका का संपादन भी किया है.

• इलाचंद्र जोशी को मनोवैज्ञानिक उपन्यासकार से संबोधित किया जाता है.

• इनकी प्रमुख रचनाओं में जहाज का पंछी, पर्दे की रानी, संन्यासी घृणा मई व प्रेत और छाया आदि हैं.

• इलाचन्द्र जोशी द्वारा लिखित सामाजिक उपन्यासों में सुबह के भूले व मुक्तिपथ सामाजिक उपन्यास है.

लीलाधर जगूड़ी
• लीलाधर जगूड़ी का सम्बन्ध टिहरी से है.

• वर्ष 2018 में लीलाधर जगूड़ी को उनकी रचना जितने लोग उतने प्रेम के लिए ब्यास सम्मान से सम्मानित किया गया.

• अनुभव के आकाश में चांद कविता संग्रह के लिए उन्हें वर्ष 1997 के साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

• लीलाधर जगूड़ी को 2004 में पद्मश्री सम्मान से भी सम्मानित किया गया.

• इनकी प्रमुख रचनाओं में बची हुई पृथ्वी, ईश्वर की अध्यक्षता में, भह शक्ति देता है, रात अब भी मौजूद, नाटक जारी है व महाकाव्य के बिना आदि प्रसिद्ध हैं.

गिरीश तिवारी गिर्दा
• गिरीश तिवारी गिर्दा अल्मोड़ा के रहने वाले थे इनकी रचनाओं में प्रमुख नाटक नगाड़े खामोश हैं और धनुषयज्ञ है.

• गिरदा ने लोक गायक झूसिया दमाई पर भी शोध किया है.

• हमारी कविता के आखरी शिखरों के स्वर गिरदा जी की प्रमुख रचना है.

रमेश पोखरियाल निशंक
• रमेश पोखरियाल का सम्बन्ध पौड़ी गढ़वाल से है.

• वर्तमान में 17 वीं लोकसभा में इन्हें मानव संसाधन विकास मंत्री बनाया गया है.

• इसके अलावा रमेश पोखरियाल उत्तराखंड के पांचवें मुख्यमंत्री बने थे.

• निशंक जी का पहला कविता संग्रह समर्पण था और अन्य कविता संग्रह ए वतन तेरे लिए, मुझे विधाता बनना है व नवांकुर है.

• निशंक जी द्वारा लिखित प्रमुख कहानी संग्रह भीड़ साक्षी है, एक और कहानी, बस एक ही इच्छा और रोशनी की किरण आदि हैं.

• निशंक द्वारा रचित के उपन्यास संग्रह मेजर निराला, पहाड़ से ऊँचा, बीरा, शिखरों का संघर्ष, अपना पराया आदि हैं.

• निशंक द्वारा रचित अन्य रचनाएं प्रलय के बीच, मेरी कथा मेरी व्यथा, सपने जो सोने न दें, सफलता के अचूक मंत्र व संसार टायरों के लिए नहीं आदि है.

उत्तराखंड के कुछ अन्य प्रमुख साहित्यकार
• गोविन्द बल्लभ पंत प्रसिद्ध नाटककार व उपन्यासकार भी रह चुके हैं इनके द्वारा लिखित एक प्रसिद्ध नाटक कोहिनूर का हीरा है, वहीं कुछ अन्य रचनाओं में अंगूर की बेटी, सुहाग बिंदी, गुरु दक्षिणा, काशी का जुलाह आदि हैं.

• सुरिंदर सिंह पांगती का सम्बन्ध पिथौरागढ़ से है. इन्होंने धाद नामक संस्था का गठन किया है. इनकी प्रमुख रचना उत्तराखंड कितना सच और कितना छल है.

• बलवंत मनराल की प्रमुख कविता पहाड़ के आगे भीतर पहाड़ है, इन्होंने रामपुर तिराहा कांड से दुखी होकर कत्युरी मानसरोवर पत्रिका का भी संपादन किया है.

• पंकज बिष्ट का सम्बन्ध अलमोड़ा से है. इनकी प्रमुख रचना उस चिड़िया का नाम एक उपन्यास है वहीं 15 जमा 25 व बच्चे गवाह नहीं हो सकते, इनके द्वारा लिखित कहानी संग्रह है.

• राजेन्द्र धस्माना पौड़ी जिले से हैं. इनकी प्रमुख कविता संग्रह परवलह है और गढ़वाली नाटक जय भारत जय उत्तराखंड व अर्ध ग्रामेश्वर है.

• उमाशंकर सतीश ने लिंग्विस्टिक स्टडी ऑफ जौनसारी नामक पुस्तक लिखी है. इनका सम्बन्ध रुद्रप्रयाग जिले से है. इनकी प्रमुख रचनायें पत्थर बोलते हैं सूरीनाम में हिन्दी कविता और गढ़वाली में जिकुड़ी बोलेली कविता है.

• मोहनलाल बाबुलकर एक आंचलिक साहित्यकार हैं इनकी रचना मिट्टी में सोना और सूरजमुखी का खेत आदि हैं.

• विद्यासागर नौटियाल इनका सम्बन्ध टिहरी गढ़वाल से है. इनकी प्रमुख रचना यमुना के बागी बेटे, भैंसे का कटिया, भीम अकेला और मूक बलिदान आदि हैं. इनकी आत्मकथा मोहन गाता जाएगा शीर्षक में लिखित है.

• भजन सिंह की प्रमुख रचनायें सिंहनाद, आर्यों का आदी निवास मध्य हिमालय, अमृत वर्षा’ वीरभद्र , देवकी और कन्या विक्रय है. इनके द्वारा लिखित सिंहनाद गढवाली साहित्य का एक अनमोल हीरा है.

मुख्य समाचार

नीतीश कुमार ने एनडीए को दिया झटका, इस राज्य सरकार से लिया समर्थन वापस

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता...

राष्ट्रीय खेलः स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी 141 टीमें

38 वें राष्ट्रीय खेल के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों...

RG KAR Rape Case: पश्चिम बंगाल की ममता सरकार का बड़ा कदम, खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

कोलकाता डॉक्टर रेप एंड मर्डर केस में पश्चिम बंगाल...

जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले का बुधाल गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, जानिए कारण

जम्मू| जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 17 रहस्यमय मौतों...

Topics

More

    नीतीश कुमार ने एनडीए को दिया झटका, इस राज्य सरकार से लिया समर्थन वापस

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता...

    राष्ट्रीय खेलः स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी 141 टीमें

    38 वें राष्ट्रीय खेल के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों...

    जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले का बुधाल गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, जानिए कारण

    जम्मू| जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 17 रहस्यमय मौतों...

    राशिफल 22-01-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष- आनंददायक जीवन गुजारेंगे. नौकरी-चाकरी की स्थिति बहुत अच्छी...

    पीएम सूर्य घर योजना के लिए यूपीसीएल को मिला पुरस्कार

    पीएम सूर्यधर योजना में लगातार चौथे साल उल्लेखनीय प्रदर्शन...

    Related Articles