ताजा हलचल

दिसंबर 2020 तक अमेजन पर रिलीज होंगी ये 9 फिल्में, वरुण धवन का भी दिखेगा जलवा

0
वरुण धवन

मुंबई| शुक्रवार को अमेजन प्राइम वीडियो ने उन 9 मोस्ट अवेटेड फिल्मों की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है, जो सीधे इस स्ट्रीमिंग सर्विस पर प्रीमियर होंगी.

हिंदी में वरुण धवन और सारा अली खान की ‘कुली नंबर 1 ‘, राजकुमार राव और नुशरत भरुचा की ‘छलांग’, भूमि पेडनेकर की ‘दुर्गावती’ और कन्नड़ में अरविंद अय्यर की ‘भीमासेनानाला महाराजा’, तेलुगू में आनंद देवराकोंडा की ‘मिडिल क्लास मेलोडीज’, तमिल में आर माधवन की ‘मारा’ और कन्नड़ में वर्षा बोलाम्‍मा और चेतन गंधर्व की ‘मन्ने नंबर 13’ फिल्मों के नाम शामिल हैं.

साथ ही पहले से घोषित जकारिया मोहम्मद की हलाल ‘लव स्टोरी’ (मलयालम) और सूरिया की ‘सूराराई पोटरू’ (तमिल) के नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

यह फिल्में साल 2020 में प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव रूप से प्रीमियर की जाएंगी और विश्व के 200 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध होंगी.

बता दें, यह नया स्लेट 5 भाषाओं में 10 फिल्मों के डायरेक्ट-टू-सर्विस प्रीमियर की पहली श्रृंखला के सफल लॉन्च के बाद आया है, जिसने भारत में अमेजन प्राइम वीडियो की पहुंच बढ़ाई थी, क्योंकि उन फिल्मों को देश के 4000 से ज्यादा शहरों और कस्बों से व्यूअरशिप मिली थी.

भारत में प्राइम वीडियो के लॉन्च के बाद से हिन्दी फिल्मों में ‘गुलाबो सिताबो’ और ‘शकुंतला देवी’ को सबसे ज्यादा देखा गया.

आइए, अब देखते हैं उन 9 फिल्मों की लिस्ट जो अगले तीन महीनों के अंदर अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली हैं…

1. हलाल लव स्‍टोरी (मलयालम)- प्रीमियर 15 अक्टूबर
2. भीमासेनानाला महाराजा (कन्नड़)- प्रीमियर 29 अक्टूबर
3. सूराराई पोटरू (तमिल)- प्रीमियर 30 अक्टूबर
4. छलांग (हिन्दी)- प्रीमयर 13 नवंबर
5. मन्ने नंबर 13 (कन्नड़)- प्रीमयर 19 नवंबर
6. मिडल क्लास मेलोडीज (तेलुगू)- प्रीमियर 20 नवंबर
7. दुर्गावती (हिन्दी)- प्रीमियर 11 दिसंबर
8. मारा (तमिल)- प्रीमियर 17 दिसंबर
9. कुली नंबर 1 (हिन्दी)- प्रीमियर 25 दिसंबर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version