दिल्ली| राजधानी में कोरोना मामले थमने का नाम नहीं ले रहें है. ऐसे में माना जा रहा है कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी वेव आ गई है.
इस बात पर सत्येंद्र जैन का कहना है कि, मेरे ख्याल से अभी एक हफ्ता इंतजार कीजिए उसके बाद ट्रेंड बता सकेंगे. अभी थोड़ा जल्दी होगा इसको तीसरा वेव कहना ”लेकिन हो भी सकता है”
बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. इस पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार तेजी से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर रही है, जिसके कारण कोरोना के नंबर तेजी से बढ़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि तेजी से बदलते मौसम और त्योहार का सीजन देखते हुए हमने जांच के तरीके में बदलाव किया है.
अब जो भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आता है उसके पूरे परिवार को और उसके करीबी कांटेक्ट को टेस्ट कर रहे हैं और एक बार नहीं बल्कि हम दो दो बार भी कर रहे हैं.
हम किसी के कोरोना पॉजिटिव होने पर चार से पांच दिनों में दोबारा जांच की जाती है. हम किसी भी तरह दिल्ली को कोरोना को खत्म करना चाहते हैं. ऐसे में अगर अभी कोरोना के आंकड़े ज्यादा दिख रहे हैं तो डरने की जरूरत नहीं है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमने कांटेक्ट ट्रेसिंग को और मजबूत किया है और कांटेक्ट ट्रेसिंग के साथ ट्रेसिंग भी मजबूत की है. अब कोरोना पॉजिटिव होने पर उसके संपर्क में आने वाले सभी साथियों और रिश्तेदारों की जांच की जाती है.
कई बार टेस्ट करने में पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव निकल जाता है. पहले हम इंतजार करते थे कि परिवार में कुछ लक्षण आदि नजर आए तो टेस्ट करें लेकिन अब हम सबके टेस्ट कर रहे हैं. परिवार के भी और करीबी कांटेक्ट के भी.
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में अचानक तेजी आई है. हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली में कोविड-19 के 5673 नए केस सामने आए हैं. यह अब तक किसी एक दिन में संक्रमण के नए मामलों का सबसे अधिक आंकड़ा है.
इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से कुल संक्रमितों की तादाद 3.7 लाख के पार हो चुकी है. इससे पहले मंगलवार को 4853 नए मामले सामने आए थे.
अगर सोमवार की बात करें तो उस दिन राष्ट्रीय राजधानी में 2832 नए मामले सामने आए. रविवार को 4136, शनिवार को 4116 और शुक्रवार को 4086 नए मामले सामने आए थे.