ताजा हलचल

राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने के लिए अभी भी पार्टी में नहीं बन पा रही सहमति

0
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

कांग्रेस पार्टी को अभी भी एक कुशल नेतृत्व करने वाले नेता की तलाश है. लेकिन पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि वह इस पद पर किसकी ताजपोशी करे. पिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस में 99 प्रतिशत लोग राहुल गांधी को अध्यक्ष के रूप में देखना चाहते हैं.

सुरजेवाला के इस बयान को असंतुष्ट नेताओं ने इसे एक सिरे से नकार दिया है.सोनिया गांधी की इस मैराथन मुलाकात में एक बार फिर प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. सोनिया के सामने इस बार कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं के साथ पार्टी एकजुट करने और नए अध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी का चेहरा उतारने के लिए कड़े इम्तेहान से गुजरना होगा.

गौरतलब है कि सोनिया कुछ माह पहले कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष और संगठनात्मक बदलाव की मांग को लेकर पत्र लिखने वाले नेताओं से आज मुलाकात कर रहीं हैं.कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, अशोक गहलोत, पृथ्वीराज चव्हाण, शशि थरूर, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कई अन्य नेता सोनिया से मुलाकात करेंगे. इसके साथ कमलनाथ और पी चिदंबरम, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सोनिया साथ बैठक में शामिल होंगे.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version