ताजा हलचल

फिर बेकाबू होने लगा कोरोना, पिछले 24 घंटे में 45,352 नए मामले

0
सांकेतिक फोटो

पिछले कई दिनों से भारत में कोरोना फिर से बेकाबू होने लगा है. अगर इस हफ्ते की बात करें तो मंगलवार को छोड़कर बाकी सभी दिन कोरोना के नए मामले 40 हजार से ऊपर ही दर्ज किए गए. एक बार फिर शुक्रवार को सामने आए नए मामलों की संख्या 45 हजार के पार दर्ज है.

मामलों में बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण केरल में बिगड़ी स्थिति भी है. केरल में रोजाना बड़ी संख्या में मामले दर्ज किये जा रहे हैं. मंगलवार को देश में 30 हजार मामले दर्ज हुए थे. उसके बाद बुधवार और फिर गुरुवार और अब शुक्रवार तीनों ही दिन कोरोना के केस में बढ़त बनी हुई है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आज पूरे देश में कोरोना के 45,352 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसमें सिर्फ केरल से ही 32 हजार से अधिक मामले हैं. केरल में लगातार कोरोना से बिगड़ते हालात दिन प्रतिदिन चिंताजनक होती जा रही है . इसके साथ साथ देश में सक्रिय मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ‘भारत में अब तक कोरोना के 3 करोड़ 29 लाख 03 हजार 289 मामले सामने आ चुके हैं.

वहीं, कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 3 करोड़ 20 लाख 63 हजार 616 पर पहुंच गई है. देश में अब 3 लाख 99 हजार 778 सक्रिय केस हो चुके हैं. वहीं देश में अब तक 4 लाख 39 हजार 895 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version