एक नज़र इधर भी

नव वर्ष विशेष: मानव समाज को नई स्फूर्ति और चेतना देने के लिए तैयार है वर्ष 2021

0
2021
2021

‘आज पूरे देश भर में नए वर्ष को लेकर उल्लास और उमंग का वातावरण छाया हुआ है. इस नए वर्ष को सेलिब्रेट करने के लिए देशवासी उत्साहित हैं.

गोवा से लेकर उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और राजस्थान समेत अन्य स्थानों पर नव वर्ष के आगमन स्वागत के लिए लाखों लोग जमा हुए हैं’.

दूसरी ओर ज्योतिष भी नया साल को परिवर्तनकारी मान रहे हैं. ज्योतिषियों के अनुसार अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नए साल का पहला दिन आधी रात के बाद तारीख बदलने से एक जनवरी 2021 को गुरु पुष्य के महायोग में नव वर्ष का आरंभ हो रहा है.

ऐसे में दिन ‘बृहस्पतिवार तथा पुष्य नक्षत्र होने से अति शुभ गुरु पुष्य के योग बन रहे हैं, ऐसा महायोग बहुत वर्षों बाद आ रहा है’. खास बात यह है कि काफी सालों के बाद ही वर्ष के पहले दिन मध्यरात्रि में गुरुवार एवं सूर्योदय के बाद शुक्रवार तथा पुष्य नक्षत्र आ रहा है.

इस दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगी. यह दिन तथा योग व्यापार में वृद्धि व लोगों को सुख-समृद्धि के साथ आर्थिक बल प्रदान करने वाला होगा. महायोग से भारत का आर्थिक पक्ष बहुत उज्जवल होगा तथा आध्यात्मिकता की दृष्टि से भारत में नवजागरण के नए-नए कार्यक्रम होंगे.

भविष्य में भारत आर्थिक क्षेत्र में विश्व को नई चेतना देगा. दूसरी ओर नया साल सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला होगा, इसी आशा और विश्वास के साथ देशवासी नए वर्ष के स्वागत के लिए पलक बिछाए बैठे हैं .

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version