विदेश जाना हुआ मुश्किल, डीजीसीए ने अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों पर प्रतिबंध 31 जनवरी तक बढ़ाया

कोरोना वायरस महामारी के चलते नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने भारत में शेड्यूल अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों पर प्रतिबंध बढ़ाकर 31 जनवरी 2022 तक कर दिया है. मालूम हो कि देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 23 मार्च 2020 में कॉमर्शियल उड़ानों को सस्पेंड कर दिया गया था.

यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो संचालन और एविएशन रेगुलेटर द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होगा. इसके अलावा चुनिंदा देशों के साथ द्विपक्षीय एयर बबल समझौतों के तहत उड़ानें जारी रहेंगी.

मालूम हो कि नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 दिसंबर से शुरू होनी थीं, लेकिन ओमिक्रोन वैरिएंट की वजह से सरकार ने योजना में बदलाव करने का फैसला लिया है. पिछले साल 23 मार्च को कोविड-19 महामारी की वजह से सभी शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को प्रतिबंधित लगा दिया गया था, जो अब भी जारी है. हालांकि, यात्रियों की सुविधाओं के लिए भारत ने कई देशों के साथ द्विपक्षीय एयर बबल समझौतों के तहत विभिन्न अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित कीं.

भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात , केन्या, भूटान और फ्रांस सहित 27 देशों के साथ एयर बबल समझौते किए हैं. दो देशों के बीच एयर बुलबुला एग्रीमेंट के तहत, विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को संचालित किया जाता है. घरेलू मोर्चे पर, भारत के त्योहारी सीजन के दौरान यात्रा 27 नवंबर को समाप्त सप्ताह में हवाई यात्री ट्रैफिक में मामूली वृद्धि हुई.

पहली बार दक्षिणी अफ्रीका में ओमिक्रोन का मामला सामने आया था. अब यह वैरिएंट 57 से अधिक देशों में फैल गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को उम्मीद है कि यह संख्या बढ़ती रहेगी.

आज भारत ने सिंगापुर को ‘at-risk’ राष्ट्रों की अपनी सूची से हटा दिया है. ओमिक्रोन वैरिएंट के लिए ‘at-risk’ देशों की वर्तमान सूची में यूके, यूरोप, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, घाना, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, तंजानिया, हांगकांग और इजराइल शामिल हैं.

मुख्य समाचार

चमोली हिमस्खलन: सेना के जवान बचाव कार्य में जुटे, 57 मजदूरों में 32 को बचाया

उत्तराखंड| शुक्रवार (28 फरवरी) को चमोली जिले में माणा...

जया प्रदा के बड़े भाई राजा बाबू का निधन, दिग्गज एक्ट्रेस ने खुद दी इसकी जानकारी

मुंबई| दिग्गज एक्ट्रेस और राज्यसभा की पूर्व सदस्य जया...

माणा कैंप हिमस्खलन: रेस्क्यू अभियान जारी, सीएम धामी ने संभाला मोर्चा

चमोली| माणा कैंप के पास शुक्रवार सुबह करीब आठ...

Topics

    More

    Related Articles