पड़ोसी पाकिस्तान से आए दिन आतंकियों के बम विस्फोट, हिंसा और आगजनी की खबरें सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन आज पाक का सियासी घटनाक्रम दुनिया भर की मीडिया में चर्चा में बना हुआ है. कई दिनों से विपक्ष इमरान की सरकार को गिराने के लिए एडी चोटी का जोर लगाए हुए था.
संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर इमरान खान ने जोरदार शॉट लगाया. विपक्ष पार्टियां बड़े इरादों के साथ में नेशनल असेंबली पहुंचीं थीं. लेकिन इमरान में फिलहाल अविश्वास प्रस्ताव का मौका ही नहीं दिया. पाकिस्तान की संसद ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया.
वहीं प्रधानमंत्री इमरान खान की सिफारिश पर राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने संसद को भी भंग कर दिया .अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सुप्रीम कोर्ट विपक्ष की याचिका पर सुनवाई के लिए स्पेशल बेंच का गठन किया है.
अब सुप्रीम कोर्ट इस पूरे सियासी घटनाक्रम पर अपना फैसला सुनाएगी. अभी जो हालात हैं वह बयां कर रहे हैं कि पाकिस्तान में सियासी घमासान जारी रहेगा. अब पाकिस्तान में 90 दिन के अंदर चुनाव होंगे. हालांकि इमरान तब तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे.
इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच विपक्षी सांसदों नें संसद भवन पर कब्जा करके शाहबाज शरीफ प्रधानमंत्री चुन लिया. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि आज जो हुआ, वो एक राजनीतिक प्रक्रिया है.
इससे हमारा कोई लेना देना नहीं है. ऐसे मौके पर सेना का चुपचाप रहना भी संदेह बना हुआ है. इतिहास साक्षी रहा है कि ऐसे मौके पर पाकिस्तान की सेना सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही है. लेकिन इस बार सेना का चुपचाप तमाशा देखना भी चर्चा में है.
शंभू नाथ गौतम