नीट पीजी रिजल्ट 2023 जारी हो गया है. नीट पीजी रिजल्ट नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जाम इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने जारी किया है. नीट पीजी परीक्षा के लिए करीब 2.9 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. नीट परीक्षा पांच मार्च 2023 को हुई थी. इसके जरिए एमडी/एमएस/डीएनबी/डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन होंगे.
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जाम इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट पीजी 2023 के रिजल्ट के साथ उम्मीदवारों के मार्क्स भी जारी किए हैं. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपने मार्क्स और रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट https://natboard.edu.in/ और https://nbe.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा गूगल ड्राइव लिंक https://drive.google.com/file/d/1FExNVzTiT2WKwAvt0obu0c6cGuzVkTUb/view पर जाकर डायरेक्ट भी मार्क्स और रिजल्ट चेक किया जा सकता है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इंडिविजुअल स्कोर कार्ड 25 मार्च 2023 तक ऑफिशियल वेबसाइट e https://nbe.edu.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, नीटी पीजी 2023 के प्रत्येक प्रश्न को परीक्षा संपन्न होने के बाद सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट के जरिए रिव्यू किया गया था. सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स के अनुसार, कोई भी प्रश्न तकनीकी रूप से गलत या अस्पष्ट नहीं पाया गया.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने ट्वीट करके कहा कि नीट पीजी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई. उन्होंने आगे लिखा “NBEMS ने सफलतापूर्वक NEET-PG परीक्षा आयोजित करके और रिकॉर्ड समय में परिणाम घोषित करके बहुत अच्छा काम किया है. मैं उनके प्रयासों की सराहना करता हूँ!”