उत्तराखंड चुनाव: आज से नामांकन शुरू, यह हैं नामांकन से जुड़े नियम

उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन शुक्रवार से शुरू हो गए हैं. चुनाव आयोग ने इसकी तैयारी पूरी कर रखी है. कोविड संक्रमण की वजह से पहली बार ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन नामांकन की सुविधा भी दी जा रही है. हालांकि ऑनलाइन नामांकन पत्र भरने वालों को भी ऑफलाइन उसका प्रिंट जमा कराना होगा.

इन्होंने लिए नामांकन पत्र
शुक्रवार को देहरादून की रायपुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नवीन पिरशाली नामांकन पत्र लेने पहुंचे. धर्मपुर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद नासिर मंसूरी और राष्ट्रीय समाज दल आर के प्रत्याशी बृजभूषण करनवाल ने भी नामाकंन पत्र लिया. विधानसभा चुनाव को लेकर राजपुर सीट से उक्रांद के प्रत्याशी बिल्लू वाल्मीकि नामांकन पत्र लेने पहुंचे.

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है. लेकिन पिथौरागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के मयूख महर ने नामांकन करा दिया है. कांग्रेस नेता मयूख महर वर्ष 2007 में कनालीछीना से चुनाव जीते थे. इसके बाद पिथौरागढ़ विधानसभा सीट से वर्ष 2012 में विधायक चुने गए थे, लेकिन 2017 के चुनाव में भाजपा के प्रकाश पंत ने उन्हें हराया था.

प्रकाश पंत के निधन के बाद उपचुनाव में उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. तब कांग्रेस ने अंजुल लुंठी को उम्मीदवार बनाया था. अंजुल उनकी भाजपा की चंद्रा पंत से चुनाव हार गई थीं. 2022 के चुनाव में भाजपा से चंद्रा पंत उम्मीदवार हैं और कांग्रेस से मयूख महर मैदान में हैं.

आप ने अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. वहीं यहां से निर्दलीय उम्मीदवार नितिन मारकाना ने भी नामांकन कराया है. नितिन मारकाना पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रहे हैं और तमाम सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करते हैं.

चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक, शुक्रवार से प्रदेशभर में विधानसभा चुनाव के नामांकन शुरू हो गए हैं. प्रत्याशी 28 जनवरी तक नामांकन कर सकेंगे. इसके बाद 29 जनवरी को नामांकन की छंटनी होगी. 31 जनवरी तक नाम वापस ले सकते हैं.

इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी. इस बार नामांकन की प्रक्रिया ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी होगी. इसके लिए चुनाव आयोग ने सुविधा पोर्टल की शुरुआत की है. इस पोर्टल के माध्यम से प्रत्याशी अपने फॉर्म डाउनलोड कर सकता है, भर सकता है, शुल्क जमा करा सकता है.

दस हजार रुपये है जमानत राशि
विधानसभा चुनाव नामांकन के लिए सभी प्रत्याशियों के लिए जमानत राशि दस हजार रुपये है. आरक्षित वर्ग के प्रत्याशियों के लिए यह रकम पांच हजार रुपये होगी. राजपुर रोड के रिटर्निंग ऑफिसर रजा अब्बास ने बताया कि जो प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन करेगा, उसे नामांकन से जुड़े सभी दस्तावेज का प्रिंट लाकर संबंधित आरओ के पास जमा कराना होगा.

यह हैं नामांकन से जुड़े नियम

  • प्रत्याशी को ऑनलाइन नामांकन, शपथ पत्र, जमानत राशि, मतदाता प्रमाण पत्र लेने की सुविधा दी गई है.
  • नामांकन जमा कराते वक्त प्रत्याशी के साथ केवल दो लोग ही भीतर जा सकेंगे.
  • नामांकन में आने वाले प्रत्याशी अधिकतम दो वाहनों से ही नामांकन के लिए आ सकेगा. भारी भरकम जुलूस की अनुमति नहीं है.


मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, लिवर 4 टुकड़ों में बंटा-सिर पर कई हमले

छत्तीसगढ़| बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम...

राशिफल 06-01-2025: आज सूर्यदेव की कृपा चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष: यात्रा की स्थिति थोड़ी उतार-चढ़ाव वाली होगी. मन...

दिल्ली-एनसीआर में हवा की क्वालिटी में सुधरी, ग्रैप-III के प्रतिबंध हटे

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को लेकर बड़ा अपडेट सामने...

Topics

    More

    राशिफल 06-01-2025: आज सूर्यदेव की कृपा चमकेगा इन राशियों का भाग्य

    मेष: यात्रा की स्थिति थोड़ी उतार-चढ़ाव वाली होगी. मन...

    दिल्ली-एनसीआर में हवा की क्वालिटी में सुधरी, ग्रैप-III के प्रतिबंध हटे

    दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को लेकर बड़ा अपडेट सामने...

    सीबीएसई कभी भी जारी कर सकता है सीटीईटी का रिजल्ट, ऐसे करे चेक

    केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2024 का आयोजन...

    अगर दिल्ली मेट्रो पर की ये हरकत, तो जाना पड़ सकता हैं जेल

    देश में कई शहरों में मेट्रो रेल की सुव‍िधा...

    Related Articles