ज्योतिष

लगने वाला है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, इस राशि वालों को रहना होगा सावधान

0

साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण जल्द लगने वाला है. ये सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर को सोमवार के दिन (Solar Eclipse 2020) लगने वाला है. खास बात ये है कि साल 2020 की शुरूआत 10 जनवरी को चंद्र ग्रहण से हुई थी और इसकी समाप्ति सूर्य ग्रहण से होगी. इस साल कुल मिलाकर 6 ग्रहण लगे थे, जिसमें चार चंद्र और जबकि 2 सूर्य ग्रहण हैं. 21 जून को इस साल का पहला सूर्य ग्रहण लगा था और दूसरा सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर को लगेगा.

14 दिसंबर को लगने वाला ये ग्रहण 15 दिनों के अंदर लगने वाला दूसरा ग्रहण है. इससे पहले 30 नवंबर को पूर्णिमा तिथि पर चंद्रमा ग्रहण लगा था अब मार्गशीर्ष की अमावस्या तिथि पर सूर्य ग्रहण लगेगा. भारतीय समयानुसार (Surya Grahan 2020 Timings) ये ग्रहण शाम को 7 बजकर 3 मिनट से शुरू होगा और रात 12 बजकर 23 मिनट पर होगी. सूर्य ग्रहण की अवधि लगभग 5 घंटे की रहेगी.

संध्याकाल में लगने की वजह से ये ग्रहण भारत में (Solar Eclipse 2020 In India) नजर नहीं आएगा. इस वजह ना तो इसके सूतक काल को मान्यता दी जाएगी और ना ही किसी तरह के कार्यों पर पांबदी नहीं होगी. ये सूर्य ग्रहण दक्षिणी अफ्रीका, अधिकांश दक्षिण अमेरिका, प्रशांत महासागर, अटलांटिक और हिंद महासागर और अंटार्कटिका में पूर्ण रूप से नजर आएगा.

ग्रहण काल के दौरान वृश्चिक राशि में पांच ग्रह सूर्य, शुक्र, बुध, केतु और चंद्रमा पहले से ही होंगे. इसका असर वृश्चिक राशि के जातकों की सेहत पर पड़ेगा. इसके प्रभाव से इनके मान-सम्मान में कमी आ सकती है और इन लोगों को मानसिक पीड़ा भी उठानी पड़ सकती है. ज्येष्ठा नक्षत्र में जन्मे लोगों को भी ग्रहणकाल के दौरान सावधानियां रखनी होंगी. वृश्चिक राशि वालों को इस दौरान सूर्य की आराधना करनी चाहिए.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version