ताजा हलचल

अमेरिका: टेक्सस में अंधाधुध गोलीबारी, एक की मौत-पांच घायल

सांकेतिक फोटो

टेक्सस| अमेरिका में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस बार यह घटना टेक्सस में हुई. जिसमें अब तक इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि कम से कम 5 लोग घायल हैं.

इसमें से 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही. ये घटना टेक्सस के ब्रायन शहर में एक कंपनी के पार्क में हुई. दावा किया जा रहा है कि गोली चलाने वाला संदिग्ध इसी ऑफिस का कर्मचारी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

चार लोगों की हालत गंभीर है. इन सबको इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक गोली चलने से ऑफिस के पार्क में अफरा-तफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए चारों तरफ भागने लगे.

बता दें कि अमेरिका से गोलीबारी की घटना लगातार आती रहती है. ऐसे में माना जा रहा है कि राष्ट्रपति बाइडन कई कड़े नियमों की घोषणा कर सकते हैं जिनमें बंदूक खरीदने वाले लोगों की पृष्ठभूमि की जांच करना शामिल होगा.

अमेरिका में हाल के हफ्तों में गोलीबारी की कई घटनाओं के बाद बाइडन पर कार्रवाई करने का दबाव बढ़ गया है। हालांकि व्हाइट हाउस ने बार-बार बंदूकों पर विधायी कार्रवाई करने की जरूरत पर जोर दिया है.

Exit mobile version