खेल-खिलाड़ी

किसानों के समर्थन में आए द ग्रेट खली, बोले- नहीं मानी मांग तो दिल्ली जाकर करूंगा प्रदर्शन

द ग्रेट खली

नेता से लेकर अभिनेता सभी किसानो के समर्थन में आगे आ रहे है.सभी खुल कर अपनी अपनी बाते रख रहे है. अब किसानो के समर्थन में आगे आने वाले एक सितारे का और नाम जुड़ गया है. WWE रेसलर द ग्रेट खली ने भी किसानों के समर्थन का ऐलान किया है और कहा है कि सरकार को तुरंत इनकी मांगों को मानना चाहिए.

द ग्रेट खली ने कहा कि किसान कोई आतंकवादी नहीं हैं. किसान हक़ की बाते कर रहे है. खली का कहना है कि अगर दो दिनों में किसानों की बात नहीं मानी गई, तो वो खुद ही दिल्ली के धरने में शामिल हो जाएंगे.

आपको बता दें कि खली से पहले भी खेल की दुनिया के कई बड़े नाम, म्यूजिक इंडस्ट्री, फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग किसानों के साथ आ चुके हैं. पंजाब के कई बड़े स्टार्स ने किसानों के समर्थन में आवाज उठाते हुए सरकार के एक्शन की निंदा की है.

Exit mobile version