उत्‍तराखंड

देहरादून के डीएम ने सिटी बस में सफर कर यात्रियों से समस्या-सुझावों पर की सीधी बात

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जितने एक्टिव हैं उतने ही उनके अफसर भी हो गए हैं.

राज्य के मुख्य सचिव से लेकर देहरादून के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से लेकर पूरा प्रशासनिक अधिकारी भी इन दिनों मुख्यमंत्री धामी के साथ कदम से कदम मिलाकर विकास कार्यों और लोगों की समस्याओं को जानने के लिए धरातल पर आकर मौके का मुआयना करने में जुटे हैं.

बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल दो दिवसीय दौरे पर गए हुए हैं. ऐसे में देहरादून के डिस्टिक मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने शहर में दौड़ रही सिटी बसों का जायजा का कार्यक्रम बनाया.

फिर क्या था दोपहर को डीएम पहुंच गए आईएसबीटी बस स्टॉप. डीएम राजेश कुमार नेे स्मार्ट सिटी बस सेवा में आईएसबीटी से तहसील चौक तक सफर किया.

इस दौरान उन्होंने यात्रियों से बस में सुविधाओं और परेशानियों को लेकर सीधे बात की. वहीं डीएम ने बस में मौजूद यात्रियों से कमियों और सुझाव को लेकर भी चर्चा की.

बस में सफर कर रहे यात्रियों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को भी कहा. महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों के साथ दिव्यांगजनों की सीट भी आरक्षित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

इस दौरान डीएम ने पूरा सफर बस में खड़े होकर पूरा किया. कई यात्रियों ने जिलाधिकारी राजेश कुमार को अपने सुझाव भी दिए.

Exit mobile version