ताजा हलचल

बड़ी खबर: कोरोना टेस्टिंग में बड़ा बदलाव, अब डॉक्टर की पर्ची के बिना कोई भी करा सकता है कोविड-19 की जांच

सांकेतिक फोटो

कोरोना वायरस संक्रमण को मात देने के लिए भारत सरकार ने अपनी टेस्टिंग रणनीति में बड़ा बदलाव किया है. अब तक देश में जिला चिकित्साधिकारी के आदेश, किसी डॉक्टर के पर्ची या इलाकों में प्रशासन द्वारा रैंडम जांच के दौरान ही कोविड का टेस्ट कराया जा सकता था लेकिन अब कोई भी अपनी जांच करा सकता है. इसके लिए अब चिकित्साधिकारी का आदेश और किसी भी डॉक्टर की पर्ची की जरूरत नहीं होगी.

एक आदेश में कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन्स में काम कर रहे हेल्थवर्कर्स का टेस्ट जरूर होना चाहिए. इस आदेश के बाद किसी में लक्षण हों या ना हों अब कोई भी अपनी जांच करा सकता है. इसके साथ ही कहा गया है कि जिन भी लोगों ने बीते 14 दिनों में कोई अंतरराष्ट्रीय यात्रा की है उनमें सिम्प्टमैटिक के अलावा भी सभी की जांच होगी.

वहीं अस्पतालों में गंभीर एक्यूट रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन (SARI) से पीड़ित सभी रोगियों की जांच होगी. इसके साथ ही हेल्थकेयर सेंटर में मौजूद सभी लक्षण वाले लोगों की जांच होगी.

साभार-News 18

Exit mobile version